'कुल्फी कुमार बाजेवाला','डोली अरमानों की' जैसे हिट टीवी शो में नजर आ चुके एक्टर मोहित मलिक हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अदिति शिरवाइकर मलिक ने 29 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी बॉय की पहली झलक शेयर की है। बेबी बॉय की तस्वीर शेयर करने के बाद फैंस ही नहीं बल्कि स्टार्स भी लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
मोहित मलिक ने बेटे की पहली झलक शेयर करते हुए बहुत ही खूबसूरत कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा- ''डियर यूनिवर्स, इस आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। वो आधी रात को उठकर रोना, बेबी के साथ और इस तरह की चीजें जो होती हैं, उनके लिए शुक्रिया। अपनी दुनिया में छोटे से बेबी बॉय को स्वागत करके बहुत खुश हैं। यह बेबी वाकई एक जादू है, अब हम दो से 3 हो गए हैं।'' बता दें कि मोहित मलिक और आदिति बीते कुछ दिन से लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव है। दोनों अक्सर साथ में फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं।
मोहित मलिक और अदिति शिरवाइकर मलिक शादी के 10 साल बाद माता-पिता बने हैं। साल 2010 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं इनकी लव स्टोरी टीवी सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट से शुरू हुई थी। शुरुआत में दोनों काफी अच्छे दोस्त थे, लेकिन धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि जब मोहित ने अदिति को प्रपोज किया था, तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ, क्योंकि मोहित ने उन्हें एक अप्रैल के दिन प्रपोज किया था। बाद में मोहित ने उन्हें समझाया और बताया कि वह सच में उनसे प्यार करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं। जिसके बाद अदिति शादी के लिए तैयार हुईं। बता दें कि अदिति भी टीवी की कई शानदार सीरियल में काम कर चुकी हैं। जिसमें 'कहानी घर घर की', 'कुमकुम एक प्यारा सा बंधन' आदि शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें:इस मदर्स डे मां को गिफ़्ट करें उनकी काम की ये चीज़ें, ताक़ि वो रहें हमेशा स्वस्थ
टीवी एक्ट्रेस अदिति शिरवाइकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती थी। बीते दिनों ही उन्होंने बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया था। फोटोशूट के तस्वीरों में उनके पति मोहित भी साथ नजर आए थे। वहीं अदिति का डिलीवरी मई में होने वाली थी, लेकिन समय से पहले ही उन्होंने बच्चे को जन्म दे दिया। माता-पिता बनने के बाद सेलेब्स उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। मोहित भी लगातार सभी का शुक्रिया करते दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:Bollywood Affair: इस एक्ट्रेस के लिए टाइगर पटौदी ने किया था सिमी ग्रेवाल से ब्रेकअप
टीवी के पॉपुलर कपल में से एक मोहित और अदिति अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए थे। वहीं अदिति अपनी प्रेग्नेंसी फेस में काफी पॉजिटिव नजर आईं थी। हर तस्वीर के साथ वह एक पॉजिटिव कैप्शन शेयर करती थी। यही नहीं अदिति शिरवाइकर प्रेग्नेंसी के दौरान खुद को शांत और मजबूत बनाए रखा था। उन्होंने बताया कि 'इस दौरान होने वाले नए बदलवों को वो अनुभव कर रही हैं और उस पल को प्यार भी कर रही हैं।'
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।