अगर पार्टनर ने दिया है आपको धोखा तो रिश्ते में कुछ इस तरह जगाएं दोबारा विश्वास

अगर आपके पार्टनर ने आपको धोखा दिया है तो आप अपने रिश्ते में trust को दोबारा पैदा करना चाहती हैं तो उसके लिए आप इन छोटी-छोटी बातों का सहारा ले सकती हैं।

how to rebuild relationship m

किसी भी रिश्ते की मजबूती सिर्फ प्यार पर ही निर्भर नहीं करती, बल्कि आपके रिश्ते में आपसी विश्वास व सम्मान होना भी उतना ही जरूरी है। आज के समय में जिस तरह का लाइफस्टाइल है, उसके कारण रिश्तों की नींव कमजोर होती जा रही है। छोटी सी बात पर ब्रेकअप करना और रिलेशन में रहते हुए पार्टनर को चीट करना बेहद आम होता जा रहा है। लेकिन जब ऐसा होता है, तो रिश्ते दरकते हैं।

रहीम जी ने भी तो कहा है- रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय, टूटे पे फिर ना जुरे, जुरे गाँठ परी जाय। अर्थात् प्रेम का नाता नाज़ुक होता है। इसे झटका देकर तोड़ना उचित नही होता। यदि यह प्रेम का धागा एक बार टूट जाता है तो फिर इसे दोबारा जोड़ना कठिन होता है और यदि यह जुड़ भी जाता है तो भी टूटे हुए धागों के बीच में गाँठ पड़ जाती है।

इसे जरूर पढ़ें-रिश्ते को बनाना है मजबूत तो जरूर सेट करें यह रिलेशनशिप गोल्स

यह बिल्कुल सच है। अगर एक पार्टनर दूसरे को धोखा दे दे तो दूसरे के लिए दोबारा उस पर विश्वास करना कठिन होता है। ऐसे में रिश्ते में विश्वास का सकंट पैदा हो जाता है और फिर रिश्ते की डोर कमजोर पड़ जाती है। लेकिन अगर आप अपने रिश्ते में दोबारा उस विश्वास को पैदा करना चाहती हैं तो इन आसान तरीकों को अपना सकती हैं-

जरूरी है कम्युनिकेशन

how to rebuild relationship after trust breaks

रिश्ते में बड़ी से बड़ी समस्या को बातचीत के जरिए आसानी से हल किया जा सकता है, इसलिए तो कहते हैं कि रिश्ते में बातचीत की खिड़कियां हमेशा खुली रखनी चाहिए। अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि पार्टनर के धोखा देने बाद महिला अपने पार्टनर के साथ तो रहती है, लेकिन उससे किसी तरह की बातचीत नहीं करती। ऐसे में रिश्तों के रिपेयर होने की संभावना भी खत्म हो जाती है। अगर आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाना चाहती हैं तो ऐसा ना करें।

अपने पार्टनर से इस बारे में खुलकर बात करें। उससे यह जानने का प्रयास करें कि उसने आपको धोखा क्यों दिया। कुछ लोग स्वभाव से ही ऐसे होते हैं तो कई बार आपसी तनाव या रिश्ते में लूपहोल्स भी धोखे की वजह बनते हैं। उनसे बेहद ट्रांसपेरेंट तरीके से बात करने के बाद आपको वास्तविक स्थिति समझ आएगी। अगर आपको उनकी बातों में सच्चाई नजर आए तो आप अपने पार्टनर को एक मौका दे सकती हैं।

ना दे ताने

how to rebuild relationship after trust breaks ()

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि पार्टनर के धोखा देने के बाद आपको दुख तो बहुत हुआ होगा। ऐसे में आप भले ही एक बार अपना गुस्सा निकाल लें। लेकिन हर दिन अपने पार्टनर को ताने ना दें और ना ही उन पर हर दिन शक करें। मसलन, अगर वह किसी से बात भी कर रहे हैं तो आप उन्हें शक की नजरों से ना देखें।

इससे ना तो आप अपने पार्टनर पर विश्वास कर पाएंगी और अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की जो कोशिश वह कर रहे हैं, शायद फिर वह भी ऐसा ना करें।

इसे जरूर पढ़ें-इन संकेतों से पहचानें कि सही व्यक्ति से शादी कर रही हैं आप

जीएं आज में

how to rebuild relationship after trust breaks ()

ऐसा करना अधिकतर महिलाओं के लिए काफी मुश्किल होता है। मसलन, अगर आपके पार्टनर ने आपको धोखा दिया है तो आपको ना चाहते हुए भी अपने पार्टनर की पास्ट की बातों और उसके दिए धोखे को याद आती हैं। आपको भले ही थोड़ा वक्त लगे लेकिन अगर आप उस पार्टनर के साथ अपनी लाइफ बिताना चाहती हैं तो मूव ऑन करें और अपने पार्टनर के पास्ट की जगह वर्तमान और बेहतर भविष्य के बारे में सोचें। तभी आप खुश रह पाएंगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP