गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और इसी के साथ सोशल मीडिया पर तरह-तरह के होम एप्लाइंसेस के ब्लास्ट होने की खबरे आ रही हैं। बीते दिनों स्मार्टफोन की बैटरी के ब्लास्ट होने की कई खबरे आईं, जिन्हें सुनकर हम सभी डरे हुए हैं। दरअसल, गर्मी के मौसम में हर तरह की बैटरी बहुत जल्दी गरम हो जाती है, मगर उसे सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो समय रहते ही वह ठंडी भी हो जाती है। आपने नोटिस किया होगा बहुत देर तक स्मार्टफोन चलते हुए या चार्जिंग पर लगाने के दौरान या किसी से फोन पर बात करते हुए स्मार्टफोन गरम हो जाता है। दरअसल, स्मार्टफोन गरम नहीं होता है, उसकी बैटरी गरम होती है। ऐसे में कई बार बैटरी के ब्लास्ट होने से हादसे भी हो जाते हैं। इन हादसों से बचने के लिए और स्मार्टफोन की बैटरी को ठंडा रखने के लिए आप कुछ आसान उपायों को आजमा सकती हैं।
स्मार्टफोन को चार्ज करने को लेकर लोगों अलग-अलग मिथ हैं। कोई रातभर के लिए स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देता है, तो कोई दोन दिन में एक बार स्मार्टफोन चार्ज करता है। जबकि स्मार्टफोन को चार्ज करने का सही तरीका है कि आप बस 80 प्रतिशत तक उसे चार्ज करें। कभी भी स्मार्टफोन को 100 प्रतिशत चार्ज नहीं करना चाहिए। इससे फोन की बैटरी गरम भी होती है और बैटरी की लाइफ भी कम होती है।
दिन में 2 से 3 बार ही स्मार्टफोन को चार्ज करें। इस बात का भी ध्यान रखें बहुत ज्यादा देर के लिए स्मार्टफोन को चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें। अगर आप अपने ही स्मार्टफोन के चार्जर से स्मार्टफोन को चार्ज करती हैं, तो आपको चार्जिंग इशूज कभी नहीं आएंगे और आपका स्मार्टफोन बहुत जल्दी चार्ज भी हो जाएगा।
जब आप पावर बैंक, लैपटॉप या अन्य किसी के चार्जर से स्मार्टफोन चार्ज करती हैं, तो उसे चार्ज होने में बहुत ज्यादा टाइम लगता है। इससे स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी गरम हो जाती है और उसके खराब होने चांस भी बढ़ जाते हैं।
अगर आपके स्मार्टफोन में कोई वायरस या बग होगा, तो स्मार्टफोन में गैरजरूरी स्ट्रेस आएगा। वहीं आपके स्मार्टफोन में आने वाली नई अपडेट्स में से आप कोई मिस कर जाएं और आपका स्मार्टफोन बहुत ज्यादा हैंग होने लगे। तब भी आपके स्मार्टफोन की बैटरी पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस पड़ता है। ऐसे में स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी गरम हो जाती है और उसके ब्लास्ट होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।
फ्रिज, माइक्रोवेव, वॉशिंग मशीन, ऐसी या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम के पास आपको स्मार्टफोन कभी नहीं रखना चाहिए। कम से कम जब ये एप्लाइंसेस ऑन हों तो आपको स्मार्टफोन इनसे दूर ही रखना चाहिए। वहीं अगर आप धूप में हैं या कोई ऐसी जगह जहां बहुत ज्यादा गर्मी हो रही है, तो वहां खड़े होकर आपको स्मार्टफोन से बात भी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से स्मार्टफोन के बैटरी गरम हो सकती हैं और ब्लास्ट भी हो सकती है।
अगर आपके स्मार्टफोन में कोई फिजिकल डैमेज हुआ है, तो इससे भी आपके स्मार्टफोन की बैटरी पर फर्क पड़ता है। कई बार बैटरी भी डैमेज हो जाती है। वहीं कुछ लोग इस चीज का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि स्मार्टफोन की बैटरी भी एक्सपायर होती है। मगर जब ऐसा होता है, तब वह फूलना शुरू हो जाती है और यदि उसका इस्तेमाल बंद न किया जाए, तो स्मार्टफोन को थोड़ी ही देर इस्तेमाल करने पर वह गरम हो जाती है। ऐसी बैटरी के भी ब्लास्ट होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं।
अगर आपका स्मार्टफोन भी गरम हो रहा है, तो इस बात का नजरअंदाज करने की जगह आपको स्मार्टफोन की बैटरी चैक करानी चाहिए। अगर आपको लग रहा है कि बैटरी को चंज कराने का वक्त आ गया है, तो बिना देर किए आपको यह काम कर लेना चाहिए। इतना ही नहीं, आपको अपने स्मार्टफोन को ओवरचार्ज करने से भी बचना चाहिए।
ऊपर बताई गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। ऐसे ही और लाइफ हैक्स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।