आज चंद्रमा सिंह राशि में है और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में है। चतुर्दशी तिथि और साध्य योग आज की स्थितियों को थोड़ा सुलझा हुआ बना रहे हैं, लेकिन मन फिर भी थोड़ा इधर-उधर भटक सकता है। आज का दिन उन महिलाओं के लिए खास रहेगा जो खुद से जुड़े छोटे फैसले लेने की सोच रही हैं। कुछ पुराने मुद्दे फिर से ध्यान खींचेंगे, लेकिन आप उनका हल ढूंढ़ने की कोशिश करेंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का आज का राशिफल?
आज कोई नया बैंक अकाउंट खोलने या फिक्स डिपॉजिट की प्लानिंग हो सकती है। आपको एक ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन बंद करना पड़ेगा जो बिना जरूरत के पैसे खींच रहा है। किसी बड़ी चीज की खरीदारी को अगले हफ्ते टाल दें क्योंकि आज की चीज़ें दिखने में अच्छी लग सकती हैं पर बाद में दिक्कत दे सकती हैं। किसी रिश्तेदार की फाइनेंशियल हेल्प का ऑफर आ सकता है लेकिन बिना जरूरत मना कर देना ही बेहतर रहेगा।
कन्या राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों में थोड़ी सख्ती दिखा सकती हैं। किसी के साथ चल रही खटपट को लेकर आपका रुख आज साफ रहेगा। अगर किसी ने वादा करके पूरा नहीं किया, तो आप चुप नहीं बैठेंगी। शादीशुदा महिलाएं घर के किसी जरूरी काम में पार्टनर से पूरा साथ पाएंगी। किसी पुराने दोस्त से फोन पर बात हो सकती है जिससे मन थोड़ा शांत होगा। अगर मां या बड़ी बहन से बात किए हुए दिन हो गए हैं, तो आज बात करें, फायदा मिलेगा।
काम के मामले में कन्या राशि की महिलाएं आज खुद को थोड़ा ठहरा हुआ महसूस कर सकती हैं। हो सकता है कोई प्लान मन में हो, लेकिन उसे लागू करने में दिक्कत आए। आज का दिन उस महिला के लिए अच्छा है जो कुछ सीखने या नई स्किल अपनाने की सोच रही है। ऑफिस में अगर कोई नई जिम्मेदारी मिलती है तो हां कहें, ये आगे चलकर आपको अलग पहचान दिला सकती है। फील्ड जॉब करने वालों को थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा क्योंकि आज चीज़ें आपकी स्पीड से नहीं चलेंगी।
आज कन्या राशि की महिलाओं के लिए स्किन से जुड़ी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं। चेहरे पर एलर्जी या रैशेज की शिकायत बढ़ सकती है, खासकर उन महिलाओं को जो बाहर निकलती हैं या मेकअप यूज़ करती हैं। कोशिश करें कि आज कोई नया स्किन प्रोडक्ट ट्राय न करें। मसालेदार और फ्राइड खाना भी स्किन को रिएक्ट करवा सकता है। घर आने के बाद फेस धोकर गुलाब जल लगाएं और नीम या एलोवेरा बेस्ड फेस पैक लगाएं।
आज तांबे के लोटे में पानी भरकर सूरज को अर्घ्य दें और "ॐ सूर्याय नमः" का 11 बार जप करें। इससे दिनभर बनी रहेगी काम में तेजी। आज का लकी रंग है पीला और लकी नंबर है 6।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।