भारत में सबसे महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक गणेश चतुर्थी है। इसे विनायक चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है। भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र विघ्नहर्ता भगवान गणेश के जन्मदिन को इस उत्सव के रूप में मनाया जाता है। वैसे तो यह त्योहार देश के अलग-अलग भागों में मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में इसकी धूम कुछ और ही होती है। इस खास उत्सव पर लोग बप्पा को अपने घर बुलाते हैं और पूरी सेवाभाव से उनकी अराधना करते हैं। अगर आप भी इस खास उत्सव पर अपने परिवार, रिश्तेदारों व प्रियजनों को शुभकामनाएं देना चाहती हैं तो इस मैसेज का सहारा ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: इन मंत्रों के साथ करेंगी गणेश जी की स्थापना तो पूरी होगी मनोकामना
बप्पा का हो सर पे हाथ, मिले हमेशा उनका साथ,
जीवन में छाए खुशियां अपार, बप्पा आए हमारे द्वार
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
प्रथम करूं पूजन तेरा तो सध जाए हर काम मेरा
सारे विघ्न दूर हो जाते, बप्पा जब लूं नाम तेरा
बोलो गणपति बप्पा मोरया
Happy ganesh chaturthi 2019
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
Ganpati Bappa Morya ..
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
इसे भी पढ़ें:गणेश चतुर्थी पर घर में कर रही हों गणेश जी की स्थापना तो इन 5 बातों का रखें खास ख्यालसब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
इसे भी पढ़ें:गणेश चतुर्थी स्पेशल : कनिपकम गणेश मंदिर के बारे में जानें 3 दिलचस्प बातेंगणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गजानना श्री गणराया
आदि वंदु तुझा मोरया
गणपति बप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया
भगवान श्री गणेश की कृपा हमेशा आप पर बरसती रहे और खुशियों से खिला रहे जीवन, बस यही है शुभकामना मेरी
Happy ganesh chaturthi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों