इस गणेश चतुर्थी के मौके पर हम आपको भगवान गणेश के एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जो अपने आप में अपनी विशेषताएं लिए हुए है। क्या आप आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित कानिपकम गांव के गणपति मंदिर के बारे में जानते हैं? इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। कहते हैं कि 11 वीं शताब्दी की शुरुआत में चोल राजा कुलोथुंगा चोल I द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई थी। जबकि 1336 में विजयनगर वंश के सम्राटों द्वारा इस मंदिर का विकास कार्य आगे बढ़ाया गया था। यह मंदिर भगवान गणेश के बाकी मंदिरों से काफी अलग और अनूठा है। यह एक ऐसा मंदिर है जिसके बीचों बीच नदी बहती है और यहां भगवान गणेश की बहुत विशाल और अनूठी मूर्ति है जो अपने आप बढ़ती रहती है। कहते हैं कि यहां आने वाले भक्त की हर इच्छा पूरी होती है और भगवान गणेश भक्त के पाप को हर लेते हैं। तो आइए जानते हैं इस मंदिर की खास और अनसुनी बातें।
इसे भी पढ़ें:Ganesh Chaturthi 2019: पूजन विधि और शुभ मुहूर्त के साथ जानें कैसे करनी है आपको गणपति जी की स्थापना
रोज बढ़ता है मूर्ति का आकार
यहां जाने वाले भक्तों का कहना है कि कनिपकम गणेश मंदिर में सच्चे दिल से भक्त जो मांगते हैं वह उन्हें जरूर मिलता है। यहां आकर कई महिलाओं की गोद भरी है जबकि कई कुवांरी कन्याओं को मनपसंद वर मिले हैं। इसके अलावा इस मंदिर की सबसे बड़ी और अनूठी खासियत यह है कि यहां मौजूद विनायक की मूर्ति का आकार रोज बढ़ता है। यह बात आपको जरूर अटपटी लग रही होगी लेकिन यह सच है। इस बात का प्रमाण उनका पेट और घुटना है, जिसका आकार रोज बढ़ता है। कहा जाता है कि विनायक की एक भक्त श्री लक्ष्माम्मा ने उन्हें एक कवच भेंट किया था, लेकिन प्रतिमा का आकार बढ़ने से वह मूर्ति पर फिट नहीं आता है।
भक्तों की भी होती है परीक्षा
इस मंदिर की खासियत सिर्फ यही नहीं है कि यहां भगवान गणेश की मूर्ति का आकार बढ़ता है। बल्कि इस मंदिर के बीचोबीच स्थित नदी भी बहुत खास है। इस मंदिर में प्रवेश करने के लिए भी लोगों को परीक्षा देनी पड़ती है। ऐसी मान्यता है कि छोटी-छोटी गलतियां न करने के लिए भी भक्त बाकायदा शपथ लेते हैं। लेकिन भगवान के दरबार में पहुंचने से पहले भक्तों को नदी में डुबकी लगानी पड़ती है।
इसे भी पढ़ें:Visa Temple: चमत्कारी मंदिर जो आपकी तुरंत वीजा पाने की इच्छा को करता है पूरी
नदी की भी है कहानी
विनायक को अपने आंचल में समेटने वाली नदी की भी एक अनोखी कहानी है। कहते हैं संखा और लिखिता नाम के दो भाई थे। दोनों भाई एक दिन कनिपक्कम की यात्रा के लिए गए थे। यात्रा लंबी थी इसलिए दोनों भाई थक गए और रास्ते में लिखिता से भूख लगने लगी। रास्ते में उसे आम का एक पेड़ दिखा और वह आम तोड़ने के लिए उतारू हो गया। उसके भाई संखा ने उसे ऐसा करने के लिए मना किया लेकिन उसने एक न सुनी। गुस्सा होकर संखा ने लिखिता की शिकायत वहां की पंचायत में कर दी, जहां बतौर सजा उसके दोनों हाथ काट लिए गए। कहते हैं लिखिता ने बाद में कनिपक्कम के पास स्थित इसी नदी में अपने हाथ डाल दिए थे, जिसके बाद उसके हाथ फिर से जुड़ गए। इसी घटना के बाद ही इस नदी का नाम बहुदा रख दिया गया। ये इस नदी का महत्व ही है कि कनिपक्कम मंदिर को बाहुदा नदी से नाम से भी जाना जाता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों