अगर आप इस टाइटल को पढ़ यह सोच रहे है कि यह मंदिर मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर होगा तो ऐसा नहीं है। हर शुभ काम शुरू करने से पहले भगवान गणेश को याद किया जाता है। मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश के मशहूर मंदिरों में से एक है, पर इसके अलावा एक मंदिर ऐसा भी है जहां कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले भगवान गणेश को चिट्ठी भेजी जाती है। कुछ लोग इस मंदिर में अपनी शादी का कार्ड भेजने के बाद ही शगुन के बाकी काम शुरू करते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन सा है वो मंदिर जहां भगवान गणेश को भेजे जाते हैं शादी के कार्ड और चिट्ठी।
इंडिया एक ऐसा देश है जहां जगह-जगह पर आस्था और विश्वास के उदहारण देखने को मिलते हैं। आजकल जहां लोग इंटरनेट, ई-मेल और फोन का इस्तेमाल करते हैं, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी भी जगह है जहां आज भी लाखों लोग चिट्ठियां और कार्ड भेजते हैं। हैरानी की बात यह है कि ये चिट्ठियां किसी इंसान को नहीं बल्कि भगवान गणेश को भेजी जाती हैं।
राजस्थान के रणथंभौर के किले में एक गणेश मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर में लोग चिट्ठियां भेजकर भगवान गणेश को याद करते हैं। ऐसा नहीं है कि केवल राजस्थान के लोग ही यहां चिट्ठियां और शादी के कार्ड भिजवाते हैं बल्कि कई मीलों दूर से भी लोग गणपति को शादी का निमंत्रण कार्ड भेजते हैं। इस मंदिर में गणपति को हर शुभ काम से पहले चिट्ठी भेजकर निमंत्रण दिया जाता है। यह मंदिर 10 वीं सदी में रणथंभौर के राजा हमीर ने बनवाया था। ऐसा कहा जाता है कि युद्ध के दौरान राजा हमीर के सपने में भगवान गणेश आए थे और उन्हें आशीर्वाद दिया था जिसके बाद एक युद्ध में राजा की विजय हुई थी उसी के बाद राजा ने इस मंदिर को बनवाया था।
इस मंदिर की की गणपति की मूर्तियों से अलग है। इस मंदिर की मूर्ति में भगवान गणेश की तीन आंखें हैं। भगवान गणेश अपनी पत्नी रिद्धि, सिद्धि और अपने पुत्र शुभ-लाभ के साथ विराजमान हैं। गणनायक का वाहन चूहा भी साथ में है। इस मंदिर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है।
Read more: 7 ऐसे लक्ष्मी गणेश मंदिर जहां जाकर पूजा करने से आपको मिलेगा धन
Image Courtesy: Media-cdn.tripadvisor.com
इस पते पर भेजी जाती है चिट्ठियां
कई लोग अपने घर में होने वाले हर मंगल कार्य का पहला कार्ड इस मंदिर में गणपति को भेजते हैं। शादी के कार्ड और चिट्ठियों पर पता लिखा जाता है 'श्री गणेश जी, रणथंभौर का किला, जिला- सवाई माधौपुर, राजस्थान'। डाकिया भी इन चिट्ठियों को पूरी श्रद्धा से मंदिर में पहुंचा देता है और फिर इसके बाद पुजारी चिट्ठियों और शादी के कार्ड्स को भगवान गणेश के सामने पढ़कर उनके चरणों में रख देते हैं। ऐसी मान्याता है कि इस मंदिर में भगवान गणेश को निमंत्रण भेजने से सारे काम सुख-शांति के साथ पूरे हो जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।