अक्सर देखा जाता है कि शादी के कुछ समय बाद हसबैंड वाइफ दोनों ही अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाने में कुछ इस कदर व्यस्त हो जाते हैं कि वे एक-दूसरे पर ध्यान ही नहीं दे पाते। जिससे उनकी जिन्दगी काफी बोरिंग हो जाती है। हर दिन सुबह उठकर ऑफिस जाना और वापिस लौटकर घर के काम में जुट जाना जीवन को उबाऊ बना देता है। ऐसे में आपका वैवाहिक जीवन भी एक ही ढर्रे पर चलता है।
लेकिन रिलेशन में एक-दूसरे को थोड़ा पैम्पर करना तो बनता है। यह आपके रिश्ते के रोमांच को भी बनाए रखता है और आपके पार्टनर को स्पेशल भी फील करवाता है। वैसे तो आपके पार्टनर आपको खुश करने के लिए उपहार व सरप्राइज देते होंगे। लेकिन आप उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए क्या करती हैं। शायद कुछ भी नहीं। तो अब उन्हें थोड़ा पैम्पर करें।
इसे जरूर पढ़ें-शरीर में दिखें ये 8 सिमटम्स तो, महिलाएं कभी न करें नजरअंदाज
अब जब आपके पार्टनर काम से बुरी तरह थककर लौट कर आएं तो आप उन्हें कुछ इस तरह पैम्पर करें कि उनकी पूरे दिन की थकान उतर जाए और वह खुद को रिचार्ज महसूस करें। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर को बेहद आसानी से पैम्पर कर सकती हैं-
हेड मसाज
यकीनन जिस तरह आपका पार्टनर काम से थका हुआ है, ठीक उसी तरह आपको भी पूरा दिन काम के बाद थकान का अहसास होगा। ऐसे में कोई बड़ा सरप्राइज प्लॉन करना शायद आपके लिए संभव ना हो। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप अपने पार्टनर को पैम्पर नहीं कर सकतीं।
आप अपने पार्टनर की थकान उतारने व उसे पैम्पर करने के लिए एक हॉट ऑयल हेड मसाज करें। इस मसाज से आपका पार्टनर काफी रिलैक्स महसूस करेगा और उनका प्यार आपके लिए कई गुना बढ़ जाएगा।
क्यूट नोट
अगर आप भी वर्किंग हैं और इसलिए आप अपने पार्टनर को कम समय दे पाती हैं तो ऐसे में आप उसे पैम्पर करने के लिए क्यूट लव नोट लिख सकती हैं। आप उनके लंच बॉक्स के नीचे से लेकर उनके ऑफिस ड्रेस के बगल में रख सकती हैं। यह क्यूट नोट उनके दिन की शुरूआत को ही खास बना देंगे। इतना ही नहीं, इससे वह खुद को रिचार्ज महसूस करेंगे।
पकाएं कुछ खास
अगर आपकी ऑफिस की छुट्टी है और आपके पार्टनर आज काम पर गए हैं तो आप अपने पार्टनर को पैम्पर करने के लिए उनके फेवरिट फूड को पकाएं। वैसे भी कहा जाता है कि आदमी के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है। तो अपने पार्टनर को खुश करने के लिए उनका पसंदीदा खाना बनाएं और शाम को अपने पार्टनर के घर लौटने पर उनके साथ मिलकर डिनर करें। साथ ही कुछ अच्छा वक्त भी बिताएं।
फुट स्पा
पूरे दिन काम की थकान के बाद आप अपने पार्टनर को पैम्पर करना चाहते हैं और उनकी सारी थकान को दूर करना चाहते हैं तो उनके लिए फुट स्पा प्लॉन करना अच्छा आईडिया है। इसके लिए आप नमक और गर्म पानी में पार्टनर को कुछ देर पैर भिगोने के लिए कहें और उसके बाद आप वार्म ऑयल से पार्टनर के पैरों की मसाज करें।
इसे जरूर पढ़ें-सर्दियों में छाई रहती है सुस्ती तो अपनाएं ये 4 टिप्स
इससे उनको घर पर ही स्पा जैसी फीलिंग होंगी और यकीनन वह आपके कायल हो जाएंगे। वैसे आप मसाज करते-करते उनके साथ थोड़ी मस्ती भी कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों