सर्दियां जैसे ही आती है अमूमन सभी को सुस्ती-थकान और आलस महसूस होने लगाती है। शरीर पर आलस इस कदर छा जाती है कि बेड से उठने का मन नहीं करता है। खैर, ये तो बात हुई आलस से संबंधित। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि इस सुस्ती-थकान और आलस होने का एक वैज्ञानिक कारण भी हो सकता है। जी हां, सर्दियों के मौसम में अमूमन सभी के शरीर में थकान छाई रहती है और इसके पीछे की वजह कुछ इस तरह है।
इसे भी पढ़ें: रात में सोते समय करें ये 8 काम, बाल रहेंगे लंबे, घने और हेल्दी
जानकारी के लिए बता दे की आपके शरीर को गर्मी के मुकाबले ही सर्दी में भी पानी की ज़रूरत होती है। यानि सर्दी के मौसम में बर्फीली हवा में गर्म हवा के मुकाबले नमी कम होती है, जिससे शरीर तक कम नमी पहुंचती है। साथ ही गर्म कपड़ों के कारण जो पसीना निकलता है वो तुरंत वाष्प बन जाता है। हालांकि, हमें पता नहीं लगता। पर इन प्रक्रियाओं में शरीर में पानी की खपत होती रहती है। यही वजह है कि सर्दी में भी पर्याप्त पानी पीना जरूरी होता है।
अगर असल में देखा जाए तो अमूमन लोगों लो सर्दियों में प्यास नहीं लगती है। अगर आपको भी सर्दियों में प्यास नहीं लगाती तो यह जानकारी आपके पास ज़रूर होना चाहिए। सर्दी के टाइम शरीर में लिक्विड विशेषकर पानी से होने वाली वर्क धीमी हो जाती है इसलिए पानी की खपत स्लो गति से होती है। इस कारण प्यास नहीं लगती और पानी पीना मुश्किल लगता है।
एक बार में पानी पीने की जगह थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें। आप हर दिन कम से कम 6 से 8 गिलास और अधिकतम 8 से 10 गिलास पानी रोज पिएं। जितना हो सके गुनगुना पानी पिएं। ठंडा पानी पाचन प्रक्रिया में रुकावट आती है।
ठंड में वैसे खाने को बहुत मन करता। अगर आपको भी ठंड में खाने को अधिक मन है तो प्रोटीन युक्त खाना खाएं। दाल, हरी सब्जी जितना हो सके उतना अपने खाने में प्रोटीन का इस्तेम्नल करें। प्रोटीन आपके शरीर को फिट रखने में हेल्प करता है।
इसे भी पढ़ें: Health Tips: अच्छी नींद के लिए तकिया खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
सर्दियों में आलस आने का सबसे बड़ा कारण है सुबह नहीं उठाना। जी हैं, अगर आप समय पर नहीं उठते हो तो आपके शरीर में आलस आ जाती है। जितना हो सके उतना सुबह उठाने की आदत बनाएं। इससे आपका आलस तकरीबन गायब हो जायेगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।