अगर आपसे कहा जाए कि अगले दिन के लिए थोड़ी सी तैयारी कर आप सोएं जिससे आप अपने बालों को और भी ज्यादा सेहतमंद रख सकती हैं तो? दरअसल, हमेशा ऐसा होता है कि बालों की केयर के लिए हम ही सुबह का समय चुनते हैं। पर अगर हम रात को सोते समय भी थोड़ी सी केयर कर लें तो आपके बालों में काफी कम डैमेज होगा। रात में सोते समय बाल उलझते हैं, टूटते हैं और उनकी जड़ें भी काफी कमजोर होती हैं।
सोते समय सिर्फ स्किन केयर ही नहीं बल्कि हेयर केयर भी बहुत जरूरी होती है। ये हेयर केयर हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कुछ हेयर हैक्स जो आपके लिए बहुत जरूरी हो सकते हैं। ये टिप्स आप रोज़ाना फॉलो कर सकते हैं।
इसमें तो कोई भी शक नहीं कि अगर उलझे हुए बालों के साथ हम सोएंगे और सुबह उनपर कंघा चलाएंगे तो वो ज्यादा टूटेंगे। इसलिए हमेशा अपने बाल सुलझा कर ही सोने जाएं।
इससे आपके बालों में जो तेल होता है वो स्कैल्प से लेकर नीचे तक आराम से आ जाता है। और रात में बालों का मॉइश्चरबना रहता है। इसलिए बेहतर है कि आप ये करें।
इसे जरूर पढ़ें-सर्दियों में हमेशा ठंडे रहते हैं हाथ और पैर? ये घरेलू नुस्खे करेंगे मदद
सबसे बड़ी गलती जो आप अपने बालों के साथ कर सकती हैं वो ये कि आप गीले बालों में सो जाती हैं। ये गलती सभी ने कभी न कभी की होगी।
अगर आप हल्के गीले बालों में भी सोने जाती हैं तो आपके बाल डैमेज ज्यादा होते हैं। अगर आप सोने से तुरंत पहले नहा भी रही हैं तो सोने से पहले हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाएं। ये आपके लिए काफी सुविधाजनक रहेगा।
कभी भी अपने बालों में हेयर सीरम लगाना न भूलें। वैसे तो दिन भर फ्रिज़ी बालों को मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप अपने बालों में रात में सोते हुए भी हेयर सीरम लगा सकती हैं। आप कोई भी अच्छा नैचुरल हेयर सीरम लगा सकती हैं। चाहें तो DIY हेयर सीरम भी लगा सकती हैं। जरूरत से ज्यादा नहीं चाहिए बस थोड़ा सा हेयर सीरम आपका काम कर देगा। इस स्टेप को तब जरूर फॉलो करें जब आपने दिन में बाल धोए हों।
जब सलून में जाकर आपके हेड मसाज दी जाती है तो अच्छा लगता है न? ये हेड मसाज सिर्फ सलून में ही नहीं बल्कि आप अपने घर में खुद को दे सकते हैं। ये खास तौर पर रिलैक्स करने के लिए और स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए काम आती है। इससे आपके बालों में नई जान आती है और वो ज्यादा मजबूत होते हैं। इसीलिए आपके लिए बेस्ट है कि सोने से पहले थोड़ी स्कैल्प मसाज कर लें।
बालों में कर्ल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप बस सोते समय लूज ब्रेड (Braid) करें। ध्यान रहे ये चोटी ज्यादा टाइट नहीं होनी चाहिए वर्ना आपके बाल काफी ज्यादा टूटेंगे। बस आप हेयर सीरम लगाकर ढीली चोटी कर लें और सो जाएं। रात भर में देखें कमाल।
आप ढीला बन भी बना सकती हैं जो बालों को नैचुरल कर्ललुक देगा और साथ ही साथ बालों को उलझ कर टूटने से बचाएगा। आप अपने बन को थोड़ा ऊंचा बनाएं ताकि सुबह उठकर जब आप देखें तो इनकी वॉल्यूम बढ़ी दिखे। बस यहां भी ध्यान रखने की जरूरत है कि आपको ये बन बहुत ज्यादा टाइट नहीं बनाना है और रबर बैंड का इस्तेमाल करें न कि क्लचर का।
इसे जरूर पढ़ें- New Year 2020 मनाने आलिया-रनबीर हुए रवाना, इस साल इन जगहों पर ये लव-बर्ड्स दिखे साथ
आप सोते समय अपने लिए सिल्क या सैटिन का तकिया इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि खराब फैब्रिक में सोने से हेयर लॉस बढ़ सकता है। इसलिए नर्म फैब्रिक में सोएं।
अगर आपके बाल बहुत ही ज्यादा ड्राई हैं तो सोने से पहले आप अपने बालों में डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट कर सकती हैं। उसके लिए विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल करें। विटामिन E कैप्सूल आपको बहुत ज्यादा बेहतर बाल दे सकता है। इसमें बादाम तेल और कैस्टर ऑयल मिलाकर लगाएं। कैस्टर ऑयल को हल्का गर्म कर लें। इससे रात भर में आपके बालों को बहुत पोषण मिल सकता है। अगर बालों में थोड़ा तेल आ जाता है तो सिर्फ बादाम तेल और विटामिन E लगाएं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।