लेटेस्ट मेकअप के बारे में हर लड़की जानना चाहती है। एयरब्रश मेकअप हालांकि पिछले कुछ समय से मार्केट में है लेकिन अभी भी काफी कम लड़कियां इसके बारे में जानती हैं। ग्लॉसी मेकअप, मैट मेकअप की तरह अब आप एयरब्रश मेकअप के बारे में भी जान लें। अकसर जब आप पार्लर से महंगा मेकअप करवाती हैं उसे करवाने के कुछ देर बाद ही दरार आने लगती हैं लेकिन एयरब्रश मेकअप में ऐसा नहीं होता। यही वजह है कि इन दिनों लड़कियां मेकअप में थोडा सा ज्यादा पैसा खर्च करके सिर्फ एयरब्रश मेकअप ही करवाती हैं।
एयरब्रश मेकअप को एयरगन से किया जाता है। इसके मेकअप प्रोडक्ट भी अलग होतें है और इससे मेकअप करते समय ब्रश या हाथों का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
एयरब्रश मेकअप क्या है
एयरब्रश मेकअप लेटेस्ट मेकअप टेक्नीक है जिससे चेहरे पर एक सा मेकअप किया जा सकता है। यानि आप जब फाउंडेशन लगाती हैं और वो अच्छे से ब्लेंड ना हो तो कहीं से मोटा कहीं से पतला रह जाता है लेकिन एयरब्रश मेकअप में ना सिर्फ फिनिशिंग के साथ परफेक्ट मेकअप होता है बल्कि कहीं से ज्यादा या कम मेकअप की दिक्कत भी नहीं होगी।
एयरब्रश मेकअप आपको नैच्यूरल लुक तो देता है लेकिन ये हैवी मेकअप के बावजूद आपको हैवी नहीं लगता। फाउंडेशन से लेकर ब्लश, आईशैडो सब एयरगन से ही आपके चेहरे पर लगाए जाते हैं। एयरब्रश मेकअप एक तरह का लिक्विड मेकअप है लेकिन आप इसे सिर्फ एक्सपर्ट से ही करवाएं। मेकअप एक्सपर्ट रितू धारीवाल ने हमारे साथ खास बातचीत में हमें बताया कि- अगर आप एयरब्रश मेकअप करवाने के बारे में सोच रही हैं तो आप पहले ये जान लें कि आर्टिस्ट एयरगन के साथ कितना फ्रेंडली हैं या पहले किस तरह का मेकअप कर चुकी है क्योंकि एयरगन को चलाना आसान नहीं है अगर आर्टिस्ट हाथ तेज़ी से मेकअप में नहीं चलता तो आपका मेकअप इससे खराब हो सकता है। एयरब्रश मेकअप अगर परफेक्ट करने वाला आर्टिस्ट हो तो वो आपके पैसे ज्यादा जरुर चार्ज करेगा लेकिन आपके चेहरे पर इससे करवाते ही ग्लो दिखने लगेगा और ये ग्लो भी नैच्यूरल ही दिखेगा।
एयरब्रश मेकअप को एयरगन से किया जाता है और इसमें लिक्विड कॉस्मेटिक्स का ही यूज़ होता है। ऐअरगन के मिनी टैंक में कुछ बूंदें फाउंडेशन व ब्लशर की भरी जाती हैं।
नोट- एयरब्रश मेकअप के लिए एयरगन में नॉर्मल फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसके लिए स्पेशल फाउंडेशन आता है अगर आपने नॉर्मल फाउंडेशन या मेकअप प्रोडक्ट डाला तो इससे एयरगन जाम हो सकती हैं।एअरगन में वाटरबेस्ड फाउंडेशन या सिलिकॉन बेस्ड फाउंडेशन और लिक्विड ब्लशर को ही यूज़ करते हैं।
ऐसे करते हैं एयरब्रश मेकअप
मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे की क्लीजिंग और टोनिंग की जाती है और उस के बाद चेहरे की खामियों जैसे मुहांसों के निशानों, मस्सों, काले घेरों, दागधब्बों आदि को कंसीलर से छिपाया जाता है। फिर ऐअरब्रश मेकअप की शुरुआत की जाती है। यानी बेस, नोज शेपिंग, चीक मेकअप और आंखों के आसपास मेकअप लगाया जाता है। इस मेकअप में ऐअरगन का इस्तेमाल किया जाता है, जिस के 3 पार्ट हैं- गन, होज और कंप्रैसर होज में लिक्विड फाउंडेशन, ब्लशर और आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता है। फाउंडेशन (लिक्विडबेस्ड या सिलिकॉन) को स्प्रे करने के बाद सॉफ्ट टिश्यू पेपर पर दोबारा स्प्रे करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि प्रोडक्ट डालने पर पहले वाला दूसरे के साथ मिल जाता है यानी बदरंग हो जाता है। इससे बचने के लिए पहले स्प्रे को बाहर निकालना बहुत जरुरी होता है।
एयरब्रश मेकअप को उतारते समय ध्यान रखें ये बात
मेकअप कैसा भी हो उसे मेकअप रिमूवर से ही साफ करना चाहिए। साबुन से साधारण मेकअप उतर जाता है (त्वचा रूखीसूखी हो जाती है), लेकिन ऐअरब्रश मेकअप नहीं। इसे उतारने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें। यदि मेकअप रिमूवर उपलब्ध न हो तो क्लीजिंग मिल्क का प्रयोग किया जा सकता है।
- यह मेकअप चेहरे पर 10-12 घंटे तक टिका रहता है और साफ 2-3 मिनट में हो जाता है।
- इसे बारबार टचउप करने की जरुरत नहीं होती।
- यह मेकअप चेहरे पर लॉक हो जाता है यानी पसीना बेअसर।
- इस से स्किन ऐलर्जी या रैडनेस (लाली) नहीं होती।
- ऑयली स्किन और फोटोसैशन के लिए यह बेस्ट है।
- यह पूरी तरह से हाइजीनिक है | कारण, इस में हाथों व ब्रश का इस्तेमाल नहीं होता।
- मेकअप के बाद ऐअरगन को ऐअरब्रश क्लींजर से साफ अवश्य करें अन्यथा ऐअर नीडल चोक (जाम) हो जाएगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों