herzindagi
home made eyeliner and mascara main

घर पर इस तरह से बनायें आईलाइनर, मस्कारा और आईशैडो

आंखों पर रोज आईलाइनर और मस्कारा लगाती हैं तो होममेड आईलाइनर का इस्तेमाल करें। इससे आंखों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-18, 13:05 IST

आंखें हमारी खूबसूरती का एक अहम हिस्सा होती हैं। इसलिए तो आंखों का मेकअप के लिए अलग से कोर्स होता है। लेकिन आप कितने भी कोर्स कर लो या कितने भी मार्केट प्रोडक्ट्स यूज़ कर लो... उससे आंखों को नुकसान होने से आप नहीं बचा सकती हैं। इसलिए आंखों को सुरक्षित रखने के लिए होममेड आइलाइनर, मस्कारा और आईशैडो का इस्तेमाल करें। इनसे आंखों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। आज हम आपको इन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को बनाने का तरीका बताने वाले हैं जिसे इस्तेमाल करने से आपकी आंखों को नुकसान भी नहीं होगा। 

आईलाइनर 

अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए हर लड़की आईलाइनर का प्रयोग तो करती ही हैं और जो लड़कियां कॉलेज जाती है या जॉब करती हैं उन्हें अपनी आंखों को फ्रेश और सुंदर दिखाने के लिए रोज आईलाइनर का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर आप आईलाइनर का इस्तेमाल रोज करती हैं तो जरूरी है कि वो आईलाइनर अच्छी क्वालिटी का हो। क्योंकि आंखें शरीर का सबसे नाजुक और जरूरी अंग है जिसको हल्के से हल्के चीज से नुकसान पहुंच जाता है। अगर आपकी आंखें बहुत सेंसिटिव हैं तो इस तरह से घर पर आईलाइनर बनाकर इस्तेमाल करें। 

home made eyeliner and mascara inside

इस तरह से बनाएं आईलाइनर

  • आईलाइनर बनाने के लिए कटोरी में 3 टेबलस्पून नारियल का तेल और शिआ बटर को साथ में मिलाएं। 
  • फिर इसमें ब्लैक शेड के लिए ½ टीस्पून चारकोल पाउडर और ब्राउन शेड के लिए कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। 
  • अब इसे फ्रीज में रख दें और रोज सुबह ऑफिस या कॉलेज जाते वक्त इसका इस्तेमाल करें। 

मस्कारा

जब बात आंखों के मेकअप की हो रही है तो मस्कारा के बिना पूरा आंखों का मेकअप अधूरा रह जाता है। मस्कारा ऐसी चीज होती है जिसे महिलाएं आसानी से अपने बैग में कैरी कर लेती है। जरा सा मस्कारा लगाने से भी आपकी आंखों का पूरा रूप बदल जाता है। ये लैशेज को बेहद खूबसूरत बना देती हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले मस्कारा में कुछ ऐसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिसके साइडइफेक्ट्स के कारण पलकें झड़ने लगते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि मस्कारा भी घर पर बनाकर इस्तेमाल करें।  

home made eyeliner and mascara inside

मस्कारा बनाने का तरीका

  • मस्कारा बनाने के लिए पैन में 2 टीस्पून नारियल का तेल, 4 टीस्पून एलोवेरा जेल और 1 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ बीज़्वैक्स मिलाकर धीमी आंच में गर्म करें। 
  • इन चीजों को तब तक गर्म करें जब तक की बीज़्वैक्स पूरी तरह से पिघल ना जाएं। 
  • अब इसमें अपनी पसंद के हिसाब से कोको पाउडर या 1-2 ऐक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल्स डाल कर अच्छी तरह से गर्म करें। 
  • जब ये सारी चीजें पूरी तरह से मिल जाएं तो इसे मस्कारा ट्यूब में भर लें और इसे ढक्कन से कस कर बंद कर दें क्योंकि यह जल्दी सूख सकता है।
  • अब इसे रोज लगाएं। इससे आंखें सुंदर दिखेंगी और उन्हें कुछ नुकसान भी नहीं होगा। 

बना सकती हैं आइशैडो भी 

इन सारी चीजों की तरह घर पर आईशेडो भी बना सकती हैं। क्योंकि पार्टी में जाने के लिए आईलाइनर और मस्कारा के साथ आईशैडो का भी इस्तेमाल करना जरूरी माना जाता है। 

home made eyeliner and mascara inside

आईशैडो बनाने का तरीका

घर पर आईशैडो बनाना बहुत ही आसान है। आईशैडो बनाने के लिए एक कटोरी में ¼ टीस्पून आरारोट लें और फिर इस में अपने पसंद की शेड वाला पाउडर डाल कर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसमें ¼ टीस्पून शिआ बटर डाल कर क्रीमी होने तक अच्छे से मिलाएं।

 

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।