अपने प्यार को इन आसान तरीकों से बताएं कि वह है आपके लिए कितना खास

अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहती हैं तो इन आसान तरीकों का सहारा ले सकती हैं।

make loved one feel special m

किसी से सिर्फ प्यार करना ही काफी नहीं होता, जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के सामने अपने प्यार को प्रदर्शित भी करें। जरा याद करें कि अपने रिश्ते के शुरूआती दिनों में आप अपने पार्टनर के लिए कितना कुछ खास करती थीं, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, कपल्स अपनी लाइफ में काफी बिजी हो जाते हैं और उनका प्यार सिर्फ आई लव यू कहने तक ही सीमित हो जाता है। इतना ही नहीं, रिलेशन में एक वक्त ऐसा भी आता है, जब दोनों पार्टनर एक-दूसरे को आई लव यू कहना भी जरूरी नहीं समझते। ऐसा नहीं है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार नहीं करते, बस होता यह है कि आप एक-दूसरे के साथ इतना कंफर्टेबल हो चुके होते हैं कि आपको इसकी जरूरत महसूस नहीं होती।

इसे जरूर पढ़ें-लड़कियों का मूड जल्दी होता है खराब, इन 5 तरीकों से करें सही

अगर आपका रिश्ता भी ऐसे ही फेज़ में है तो अब वक्त है कि आप अपने पार्टनर के प्रति अपना प्यार जताएं। अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहती हैं तो इसके लिए आप इन आसान उपायों को अपना सकती हैं-

हाथ से लिखा लैटर

how to make loved one feel special

ईमेल और एसएमएस के जमाने में अक्सर कपल्स एक-दूसरे को सिर्फ मैसेज करना ही पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को यह जताना चाहती हैं कि आप उन्हें बेहद प्यार करती हैं, तो आप उन्हें मैसेज करने की जगह हाथ से लैटर लिखें। आपके हाथों का लिखा यह लैटर उन्हें बताएगा कि आप उन्हें कितना प्यार करती हैं।

करें कुक

how to make loved one feel special ()

वैसे तो आप अक्सर घर में कुक करती ही होंगी, लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहती हैं तो उनके लिए कुछ स्पेशल कुक करें और घर पर ही एक डिनर टेबल तैयार करें। जब आपके पार्टनर घर लौटेंगे तो आपका सरप्राइज देखकर उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान छा जाएगी। साथ ही आपके इस effort में आपका प्यार भी साफ-साफ झलकेगा।

ना भूलें उन्हें

how to make loved one feel special ()

भले ही आप पूरा दिन अपने काम में कितना भी बिजी हों, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर को भूल जाएं। इसलिए आप दिन में कम से कम एक बार उन्हें प्यारभरा मैसेज जरूर भेजें और उन्हें बताएं कि वह आपके लिए बेहद खास है। ऐसे में आप अपना प्यार बेहद आसानी से उन्हें जता सकती हैं

कॉम्पलिमेंट है जरूरी

how to make loved one feel special ()

यह सच है कि कपल्स एक वक्त के बाद एक-दूसरे की बातों पर ध्यान देना छोड़ देते हैं या फिर हर दिन उनके द्वारा किए जाने वाले काम पर कुछ खास ध्यान नहीं देते। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को जताना चाहती हैं कि एक लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी आप उनकी हर छोटी-छोटी बातों को नोटिस करती हैं तो उनके द्वारा किए गए किसी भी अच्छे काम पर कॉम्पलिमेंट जरूर करें।

इसे जरूर पढ़ें-Love-Marriage Horoscope 2020: नए वर्ष में कैसे होंगे आपके प्रेम एंव विवाह संबंध, पंडित जी से जानें

इसके अलावा आप उनके लुक्स या खूबियों के लिए भी उनकी तारीफ कर सकती हैं। लेकिन आपकी वह तारीफ रियल होनी चाहिए, बनावटी नहीं।

बिताएं पूरा दिन

how to make loved one feel special ()

यह भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने का एक अच्छा तरीका है। बस आप एक पूरा दिन व्हाट्सएप और फेसबुक के बिना सिर्फ और सिर्फ अपने पार्टनर के साथ गुजारिए। इस दौरान आप दोनों जमकर मस्ती करें। इससे आपके पार्टनर को यह अहसास होगा कि आपके लिए वह कितने खास हैं, क्योंकि जब आप उनके साथ हैं तो आपके लिए अपने पार्टनर से ज्यादा कोई भी अहम् नहीं है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP