See Pics: बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला कर रहे हैं अपने दोस्‍तों संग पार्टी

बिग बॉस 13 के बाद सिद्धार्थ शुक्‍ला अपने दोस्‍तों संग कर रहें हैं पार्टी। तस्‍वीरें और वीडियो हो रहे हैं वायरल। 

sid frind

बिग बॉस सीजन 13 को खत्‍म हुए 3 हफ्ते बीत चुके हैं मगर, इस सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला लगतार सुर्खियों में छाय हुए हैं। बिग बॉस फैंस अभी भी सिद्धार्थ शुक्‍ला के हैंगओवर में हैं । सिद्धार्थ शुक्‍ला भी बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद से अपनी फैमिली और दोस्‍तों के साथ टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं। इंटरनेट पर सिद्धार्थ शुक्‍ला की कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। यह तस्‍वीरें एक पार्टी की हैं। इस पार्टी में सिद्धार्थ शुक्‍ला अपने दोस्‍तों के साथ पार्टी मूड में नजर आ रहे हैं। इस पार्टी में टीवी इंडस्‍ट्री फेमस चेहरे नजर आ रहे हैं।

दरअसल , सिद्धार्थ शुक्‍ला बीते दिनों अपने दोस्‍त कुशाल टंडन के द्वारा लॉन्‍च किए गए नए रेस्‍टोरेंट Arbour 28 की लॉन्‍च पार्टी में गए थे। इस पार्टी में टीवी इंडस्‍ट्री के बहुत सारे एक्‍टर और एक्‍ट्रेस भी आए थे। सिद्धार्थ शुक्‍ला पार्टी में सबसे लेट पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर इसी पार्टी की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें:जानें Bigg Boss 13 विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला ने अब तक कमाया है कितना पैसा ?

kaushal tondon sidharth

सिद्धार्थ शुक्‍ला ने जब से बिग बॉस सीजन 13 जीता है तब से वह कुछ ज्‍यादा ही पॉपुलर हो गए हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला ने बिग बॉस हाउस से बाहर निकलते ही सबसे पहले अपनी मां के साथ जाकर एक हॉस्‍पिटल में वृद्धों के लिए बनाए गए वॉर्ड को इनॉग्रेट करने पहुंचे थे।

इसे जरूर पढ़ें:बिग बॉस 13 के खत्‍म होने के बाद सिद्धार्थ शुक्‍ला बिता रहें है ऐसी लाइफ, आप भी देखें

sidharth with friend

सिद्धार्थ शुक्‍ला कई तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ के जिम की तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं। इससे साफ पता चलता है कि वह फैमिली और दोस्‍तों के साथ टाइम बिताने के साथ ही अपने सेहत का भी पूरा ध्‍यान दे रहे हैं।बिग बॉस खत्‍म होने के बाद सिद्धार्थ शुक्‍ला ने मानी सलमान खान की ये सलाह

party time sidharth

सिद्धार्थ शुक्‍ला अपनी लेटेस्‍ट वायरल तस्‍वीरों में बॉलीवुड एक्‍टर कुशाल टंडन की पार्टी में नजर आ रहे हैं। इस पार्टी में रवि दूबे, कृतिका सेंगर, निकितिन धीर, नीया शर्मा, क्रिस्‍टल डिसूजा और दूसरे कई टीवी आर्टिस्‍ट भी पहुचें थे मगर, पार्टी की रौनक सिद्धार्थ शुक्‍ला के आने से बढ़ी।सिद्धार्थ शुक्‍ला ने किया खुलासा, किससे करेंगे बात और किससे नहीं

View this post on Instagram

A post shared by OFFICIAL FAN PAGE (@sidharthshukla_officials) onFeb 28, 2020 at 8:50pm PST

सिद्धार्थ शुक्‍ला भी दोस्‍तों के बीच पहुंच कर बहुत खुश नजर आ रहे थें। वही इस पार्टी में इतने रिलैक्‍स थे कि जब मीडिया ने उनसे बिग बॉस का एक्‍सपीरियंस जानना चाहा तो उन्‍होंने कहा, 'मैं इस बारे में बाद में बात करुंगा अभी तो मैं बस पार्टी एंज्‍वॉय करने आया हूं।'सिद्धार्थ शुक्‍ला- शहनाज गिल दोबारा नजर आएंगे साथ, देखें उनका रोमांटिक डांस वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by OFFICIAL FAN PAGE (@sidharthshukla_officials) onFeb 28, 2020 at 8:49pm PST

सिद्धार्थ शुक्‍ला ने इस पार्टी में काफी मस्‍ती की और यह उनकी तस्‍वीरों में साफ झलक रहा है। आपको बता दें कि कुशाल टंडन और सिद्धार्थ दोनों ही बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं। जब सिद्धार्थ बिग बॉस हाउस में थे तब कुशाल टंडन ने उन्‍हें काफी सपोर्ट किया था। खुद कुशाल टंडन भी बिग बॉस के पूर्व कंटेस्‍टेंट रह चुके हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ शुक्‍ला आजकल कई मीडिया इंटरव्‍यूज करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह रियालिटी शो 'मुझ से शादी करोगी' में भी एक एपिसोड में नजर आए थे।

'मिर्च म्‍यूजिक अवॉर्ड' में भी सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज गिल का डांस परफॉर्मेंस जल्‍दी ही देखने को मिलेगा। इन सबके अलावा भी सिद्धार्थ के पास कई प्रोजेक्‍ट्स मगर, उन्‍होंने यह अभी तक रिवील नहीं किए हैं।

इसे जरूर पढ़ें:सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शहनाज गिल को कहा ' बच्‍ची' भविष्‍य में ऐसा होगा इनका रिश्‍ता

Image Credit:Sidharth Shukla OFFICIAL FAN PAGE/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP