herzindagi
mona mehta lesser known facts

श्‍लोका अंबानी मेहता की मां मोना मेहता के बारें में जानें 5 रोचक तथ्‍य

जानें नीता अंबानी की समधन मोना मेहता के बारे में वह बातें, जो आपने पहले नहीं सुनी होंगी। 
Editorial
Updated:- 2021-04-16, 11:11 IST

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बहू श्‍लोका मेहता जब से अंबानी परिवार में शामिल हुई हैं तब से वह लाइमलाइट में छाई रहती हैं। महिलाओं के बीच श्‍लोका मेहता के फैशन लुक्‍स भी काफी पॉपुलर रहते हैं। अपनी सास नीता अंबानी की तरह ही श्‍लोका मेहता भी कई ईवेंट्स और अवसरों पर नजर आती हैं। श्‍लोका के साथ-साथ उनकी मां मोना मेहता को भी कई अवसरों पर देखा जाता है। खासतौर पर अंबानी परिवार में अगर कोई पार्टी होती है तो मोना मेहता भी श्‍लोका और नीता अंबानी के साथ ही नजर आती हैं।

वैसे आपको बता दें कि मोना मेहता बहुत अधिक मीडिया फ्रेंडली नहीं हैं। श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी का रिश्‍ता जुड़ने से पहले मोना मेहता को कम ही लोग जानते थे। मगर आज हम आपको मोना मेहता से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य बताएंगे।

mona mehta husband

मोना मेहता की शादी

मोना की शादी देश के सबसे बड़े हीरा व्‍यापारी रसेल मेहता से हुई है। रसेल मेहता 'रोजी ब्‍लू कंपनी' के एमडी हैं। यह कंपनी रसेल के पिता अरुण भाई मेहता ने शुरू की थी। आज भारत में इस कंपनी के 26 शहरों में 36 स्‍टोर हैं। इसके अलावा, इजराइल, दुबई, बेल्जियम, अमेरिका, जापान, हांगकांग आदि जगहों पर भी इस कंपनी के स्‍टोर हैं।

इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी की बहू श्लोका के दिल के बेहद करीब हैं ये 4 लोग, जानें कौन हैं ये

mona mehta family

मोना मेहता का काम

मोना मेहता खुद भी एक ज्‍वेलरी डिजाइनर हैं और रसेल मेहता से शादी के बाद उन्‍हें रोजी ब्लू डायमंड्स कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल कर लिया गया। इसके साथ ही वह कंपनी की को-फाउंडर भी हैं। मोना ने बिजनेस के कामकाज के अलावा अपने 3 बच्‍चों की परवरिश पर भी पूरा ध्‍यान दिया है। आज मोना और रसेल मेहता के तीनों बच्‍चे शादीशुदा हैं और अपने-अपने परिवार को संभाल रहे हैं।

mona mehta daughter diya

मोना मेहता के बच्‍चे

मोना और रसेल के तीन बच्‍चे हैं। जहां श्‍लोका मेहता सबसे छोटी हैं वहीं उनसे बड़ी उनकी बहन दिया मेहता हैं। दिया मेहता ही ईशा अंबानी की बेस्‍ट फ्रेंड हैं और दिया की वजह से ही श्‍लोका की दोस्‍ती आकाश अंबानी से हुई थी। दिया की शादी आयुष जातिया से हुई है।

mona mehta son viraj

आयुष के पिता अमित जातिया हार्डकास्टल रेस्टोरेंट के एमडी हैं। इस कंपनी के पास देश में मौजूद McDonalds फूड चेन की फ्रैंचाइजी देने का अधिकार है। आपको बता दें कि आयुष और दिया की शादी बहरीन की राजधानी मनाना में हुई थी और इस शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हुई थीं। मोना और रसेल की पहली संतान विराज मेहता भी शादीशुदा हैं और उनकी शादी निशा मेहता से हुई है। इनकी दो बेटियां भी हैं। आपको बता दें कि निशा मेहता 'ग्रेट ईस्‍टर्न शिपिंग कंपनी' के मालिक भारत शेठ की बेटी हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Unseen Pics: देखें नीता अंबानी की बहू श्‍लोका मेहता की बचपन की तस्‍वीरें

mona mehta nita ambani

मोना मेहता के रिश्‍तेदार

अंबानी परिवार के अलावा मोना मेहता की रिश्‍तेदारी देश के फेमस ज्‍वेलर्स नीरव मोदी के परिवार से भी है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि श्‍लोका और आकाश की शादी की बातें जब चल रही थीं तब यह बात एक लीडिंग मीडिया हाउस के द्वारा सामने लाई गई थी। वैसे नीरव मोदी के परिवार से अंबानी फैमिली का भी गहरा नाता है क्‍योंकि मुकेश अंबानी की छोटी बहन दीप्ति सल्गाओकर की बेटी इशिता की शादी नीरव मोदी के छोटे भाई नीशाल मोदी से हुई है।

बेहद फैशनेबल हैं मोना मेहता

मोना मेहता बेशक 3 बच्‍चों की मां हैं, मगर वह अपनी उम्र से काफी कम नजर आती हैं और श्‍लोका मेहता की तरह ही बेहद स्‍टाइलिश हैं। श्‍लोका और आकाश की शादी के हर फंक्‍शन में मोना मेहता को एक से बढ़ कर एक डिजाइनर लहंगे में देखा गया था। अधिकतर मोना मेहता ने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए लहंगे पहने थे। इसलिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोना को अच्‍छा फैशन सेंस है और वह फैशन एवं ट्रेंड्स से काफी जुड़ाव रखती हैं।

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।