जहां बात चर्चित सेलेब्स की आती है वहां उनके स्टाइल और कपड़ों का जिक्र जरूर होता है। पर उनके इस स्टाइल के पीछे उनके डिजाइनर्स का हाथ भी होता है। डिजाइनर कपड़ों की बात आती है तो याद आते हैं भारत के चर्चित डिजाइनर्स जैसे मनीश मल्होत्रा, सब्यसाची मुखर्जी, नीता लुल्ला, अनीता डोंगरे, अबू जानी संदीप खोलसा, तरुण तहलानी आदि। ये सभी डिजाइनर्स अपने डिजाइन इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। पिछले कुछ सबसे से इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव डिजाइनर हैं अबू जानी और संदीप खोसला।
अबू जानी संदीप खोसला लेबल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर कई ब्लाउज डिजाइन शेयर होते रहते हैं। वो न सिर्फ डिजाइन की तस्वीर शेयर करते हैं बल्कि चर्चित डिजाइन्स के पीछे की कहानी भी बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- नया ब्लाउज सिलवाना है तो मीरा राजपूत के इन 5 डिजाइन से लें इंस्पिरेशन
3 साल पहले ऑर्डर हुआ था सोनम कपूर का मेहंदी फंक्शन वाला ब्लाउज-
सोनम कपूर ने अपने मेहंदी आउटफिट का ऑर्डर शादी से 3 साल पहले ही दे दिया था। सोनम की मेहंदी वाला ये ब्लाउज कोरन लेस से बना है और जरदोज़ी का काम किया गया है। इसे बिलकुल फिट बनाया गया है ताकि पहनने वाली की खूबसूरती निखर कर आए। इसे बनाने के लिए लेस का ऑर्डर देने के लिए अबू जानी को अपनी मां की मदद लेनी पड़ी थी। इसे हाथों से बनाया गया है।
इसी फोटो में सारा अली खान का फ्लोरल ब्लाउज भी है, ये स्किन नेट पर बनाया गया है। इसे खास तौर पर ऐसा बनाया गया है ताकि लोगों को लगे कि जो फूल इस ब्लाउज में हैं वो सीधे शरीर पर ही हैं। ये फ्रेश डिजाइन सारा आली खान के लिए कस्टमाइज किया गया है। इसी के साथ श्वेता बच्चन ने मोतियों वाला कस्टमाइज ब्लाउज पहना है जो किसी गहने की तरह लग रहा है।
ट्विंकल खन्ना का लटकन वाला ब्लाउज हुआ था कस्टमाइज-
ट्विंकल खन्ना ने भी गोल्ड साड़ी पर लटकन वाला रेशम से बना डिजाइनर ब्लाउज पहना हुआ है। इसमें मोती और लटकन वाला कॉलर है और साथ ही फ्रिंज के साथ लटकन वाला इफेक्ट दिया गया है। दूसरी फोटो भी सारा अली खान की है जिसमें उन्होंने दोबारा 3D फूलों वाला ब्लाउज पहना हुआ है। ये केडिया स्टाइल ब्लाउज है जो पहनने वाले को बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश दिखाता है।
इसी के साथ, स्वरा भास्कर भी हैं जो काले रंग के ब्लाउज में अपना ग्लैमर दिखा रही हैं। उनका डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है और ये डिजाइनर की मेहनत का नतीजा है जो इस तरह का पैटर्न उभर कर आया।
आलिया का जैकेट ब्लाउज बन सकता है नया ट्रेंड-
आलिया भट्ट का थोड़ा यूनीक जैकेट ब्लाउज स्टाइल भी है जो थोड़े से शॉर्ट जैकेट स्टाइल ब्लाउज में दिख रही हैं। इसमें एक ज्यादा बड़ा कॉलर दिया गया है और साथ ही bell स्लीव्ज भी हैं। जैकेट ब्लाउज का ट्रेंड आप भी आसानी से फॉलो कर सकती हैं जो न सिर्फ साड़ी के साथ बल्कि लहंगा, स्कर्ट, जीन्स के साथ क्रॉप टॉप की तरह भी पहना जा सकता है।
तस्वीर में एक बार फिर से सोनम कपूर सामने आई हैं जो अपने मोतियों से सजे शिमरी ब्लाउज में बहुत फब रही हैं। उनका ये ब्लाउज किसी बड़ी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट डिजाइन साबित हो सकता है।
जैकेट ब्लाउज पर लहंगा ट्रेंड-
रिया कपूर ने जैकेट ब्लाउज ट्रेंड के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट किया है। इसमें ट्रेडिशनल आउटफिट होने के बाद भी वेस्टर्न लुक आ रहा है। उन्होंने इस ब्लाउज के साथ लहंगा और दुपट्टा पेयर किया है। जैकेट ब्लाउज की सबसे बड़ी खासियत यही होती है कि वो टॉप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
दीपिका पादुकोण का ब्लाउज रेशन में सोने के मटेरियल से बना है। स्लीव्ज के पास का पैटर्न कुछ ऐसा डिजाइन किया गया है कि लगे दीपिका ने चूड़ियां पहनी हैं।
सोनाली बेंद्रे के वेस्टर्न टच से प्रेरित होकर ये ब्लाउज बनाया गया है जिसमें पंखों का इस्तेमाल हुआ है और साथ ही साथ मोतियों का भी। ये रफल व्हाइट सारी के साथ पेयर किया गया है और वो अपने ग्लैमर से सभी का दिल जीत रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें- अपनी ड्रेस को बनाना है ख़ास, ट्राई करें हॉल्टर नेक ब्लाउज डिज़ाइन
कटरीना का गोल्ड रैप ब्लाउज -
अब यहां बारी आती है कटरीना के गोल्ड ब्लिंग वाले ब्लाउज के साथ रफल साड़ी पहने कटरीना की। ये ब्लाउज bugle beads की मदद से बनाया गया है जो लटकन वाला इफेक्ट देते हैं। इसी के साथ कटरीना एक बार फिर से ब्लू रैप ब्लाउज में हैं। ये ब्लाउज उन्होंने गोल्ड घाघरे के साथ पहना था। ये वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही तरह के इफेक्ट के साथ आएगा।
नताशा पूनावाला इस ब्लाउज में किसी रॉयल्टी से कम नहीं लग रही हैं। ये ऐसे डिजाइन किया गया है कि लगे जैसे एक ज्वेलरी पीठ के पीछे बांधी हुई है। इसे ट्रेडिशनल घाघरा के साथ पेयर किया गया है। ये पूरी तरह से बीड्स से भरा हुआ है और पूरा बैकलेस ब्लाउज है।
ट्रेंडी ब्लाउज के कई डिजाइन-
डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डिजाइनर ब्लाउज शेयर किए हैं जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ये सभी ब्लाउज बहुत ज्यादा एम्ब्रॉइडरी के साथ बनाए गए हैं और किसी भी शादी, ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। इन ब्लाउज डिजाइन के साथ ही साथ कैप्शन में उनकी डिटेल्स भी दी गई हैं कि हर डिजाइन के साथ क्या खास है।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही फैशन जगत से जुड़ी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों