शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है और हाल ही में अरमान जैन की बिग शॉट वेडिंग भी हो गई है। अगर आपके घर में भी कोई शादी है या फिर आपकी खुद की ही शादी है तो शादय आपको भी बॉलीवुड से स्टाइल इंस्पिरेशन लेनी हो। अगर आप अपनी किसी सुपर साड़ी के लिए नया ब्लाउज सिलवाने का सोच रही हैं और उसके लिए नया आइडिया चाहिए तो मीरा राजपूत के कुछ खास ब्लाउज डिजाइन्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मीरा राजपूत कपूर को हमेशा उनके स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है। उनका स्टाइल लाजवाब है। चाहें किसी दोस्त की शादी में जाना हो या फिर किसी संगीत के फंक्शन में। या फिर किसी हाईप्रोफाइल पार्टी में मीरा राजपूत का लुक एकदम परफेक्ट होता है।
अगर ऐसे में आप भी किसी पार्टी के लिए ब्लाउज डिजाइन की इंस्पिरेशन ढूंढ रही हैं तो आपके लिए बेहतरीन हो सकता है मीरा राजपूत के ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन लेना। चलिए जानते हैं इन ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन के बारे में।
मीरा राजपूत ने एक पार्टी के लिए मनीश मल्होत्रा की सैटिन साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज पहना था। इस ब्लाउज में पीछे की ओर से हेवी पेटल फ्रिंज लगे थे। ये बीड्स थे और प्लेन साड़ी के साथ ये हेवी ब्लाउज काफी अच्छा लुक दे रहा था। अगर आप भी प्लेन साड़ी पहनने के मूड में हैं तो इसके साथ पेयर कर सकती हैं ऐसा ही कुछ बेहतरीन डिजाइनर ब्लाउज। क्योंकि साड़ी काफी प्लेन है इसलिए इतना हेवी ब्लाउज भारी या बल्की नहीं लगेगा, बल्कि फैशन सेंस में अच्छा ही कहा जाएगा। इसलिए इस ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- पुराने लहंगे से बनाएं ये 6 नए डिज़ाइनर आउटफिट
एक देसी फंक्शन के लिए अगर थोड़ा हटके लुक चाहिए तो डबल डोरी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। मीरा ने ये अनीता डोंगरे का लहंगा पहना था और पीले रंग के इस लहंगे के साथ डोरी ब्लाउज बेहद आकर्षक लग रहा था। इस तरह के ब्लाउज ट्रेंड में भी हैं और इसलिए आपको इनसे फायदा भी हो सकता है। ये ट्रेडिश्नल साड़ी या लहंगे के साथ पहने जाने वाले ब्लाउज भी हैं।
मीरा ने मसाबा गुप्ता की पार्टी के जो लुक अपनाया था वो काफी ट्रेडिश्नल होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी लग रहा था। मीरा का ये ब्लाउज साड़ी के बॉर्डर की मैचिंग एम्ब्राइडरी के साथ बनाया गया था और यहां सिर्फ आस्तीनों पर नहीं बल्कि गले में भी एम्ब्राइडरी थी। अगर आप भी डीप गले वाले ब्लाउज पसंद करती हैं तो ये ब्लाउज डिजाइन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इससे साड़ी का लुक ज्यादा ट्रेंडी दिखेगा। अगर ये ट्राई कर रही हैं तो V नेक ही बेहतर होगा। और किसी नेक के साथ ये कम अच्छा लगेगा।
मीरा राजपूत ने एक इवेंट में अपने ट्यूब ब्लाउज और मॉर्डन साड़ी के लुक से कहर ढा दिया था। उनका ये लुक फैशन जगत में काफी फेमस हुआ था। अगर आप भी ऐसा बोल्ड लुक चाहती हैं तो मीरा की तरह ब्लैक कोर्सेट ब्लाउज लुक देख सकती हैं। मीरा को कई बार ऑफ शोल्डर ब्लाउज में देखा गया है। मीरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लुक शेयर करती रहती हैं और उनके ऑफ शोल्डर ब्लाउज का ट्रेंड फॉलो किया जा सकता है। मीरा को कई बार ब्लैक ट्यूब ब्लाउज या ब्लैक ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ देखा गया है। ये प्लेन और प्रिंटेड दोनों साड़ियों के साथ अच्छा लगता है। हां, हेवी एम्ब्रॉइडरी साड़ी के साथ इसे मिस किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस जो ट्यूब ब्लाउज़ पहनती हैं वो गिरते क्यों नहीं ?
स्ट्रिंग ब्लाउज का ट्रेंड लगभग हर सेलेब ने फॉलो किया है और मीरा राजपूत भी इसमें पीछे नहीं हैं। मीरा ने यलो साड़ी के साथ स्ट्रिंग वाला ब्लाउज पहना है और इसे आप भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं। मीरा का ये ब्लाउज डिजाइन काफी लोकप्रिय हुआ था। यलो प्रिंटेड साड़ी के साथ मल्टीकलर स्ट्रिंग ब्लाउज अच्छा लग सकता है। मल्टीकलर ब्लाउज का सबसे अच्छा फायदा ये है कि वो किसी भी साड़ी के साथ पहना जा सकता है।
मीरा राजपूत के वॉर्डरोब में और भी कई सारे ड्रेस हैं, लेकिन ये पांच काफी पसंद किए गए थे। अगर आप भी अपने लुक पर मीरा राजपूत की तरह एक्सपेरिमेंट करना चाहें तो ये डिजाइन जरूर ट्राई करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।