साड़ी के साथ ब्लाउज़ पहनने का फैशन हो चुका है पुराना

साड़ी तो बॉलीवुड की एक्ट्रेस हो या टीवी एक्ट्रेस या फिर हमारे और आपकी तरह कोई आम महिला सभी साड़ी पहनती हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि अब साड़ी के साथ ब्लाउज़ पहनने का फैशन पुराना हो चुका है।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-17, 14:43 IST
modern saree fashion without blouse main

साड़ी के साथ ब्लाउज़ पहनने का फैशन अब पुराना हो चुका है। वैसे तो अब पेटीकोट के साथ भी साड़ी पहनने का फैशन कम हो रहा है लड़कियां मॉर्डन पैंट वाली साड़ी के फैशन को ज्यादा पसंद कर रही हैं यही वजह है कि साड़ी से साफ अब ब्लाउज़ पहनने का फैशन भी जा रहा है।

अब आप ये जानना चाहेंगी कि साड़ी के साथ अगर ब्लाउज़ नहीं पहनें तो फिर क्या पहनें। वैसे तो बिना ब्लाउज़ वाली साड़ी भी मार्केट में हैं जो बेहद ग्लैमरस लुक देती हैं लेकिन इसके अलावा भी क्या ऑपशन हैं जो आप साड़ी के साथ पहन सकती हैं आइए आपको दिखाते हैं।

बिना ब्लाउज़ वाली साड़ी

modern saree fashion without blouse

इन दिनों मार्केट में ऐसी कई डिज़ाइनर साड़ियां मिलती हैं जिनके साथ आपको ब्लाउज़ पहनने की जरुरत नही होती। दरअसल में ये साड़ियां रेडीमेड होती हैं या फिर खास ऑर्डर पर डिज़ाइन की जाती है ताकि बिना ब्लाउज़ के जब आप इसे पहले तो इससे कोई उप्पस मुमेंट ना हो जाए। इन इस तरह के डिज़ाइन में कई गाउन भी आते हैं जिन्हें आप गाउन साड़ी भी कह सकती हैं। या फिर ट्यूब साड़ी या फिर वन ऑफ शोल्डर साड़ी या फिर ऑफ शोल्डर साड़ी इसमें भी आपको कई डिज़ाइन मिलेंगें।

चेक शर्ट के साथ पहनें साड़ी

modern saree fashion without blouse shirt

जो लड़कियां बिना ब्लाउज़ के साड़ी ग्लैमरस की बजाए एलीगेंट लुक चाहती वो वो साड़ी को अपनी जींस की जैक्ट या फिर चेक वाली शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह आपको साड़ी में मॉर्डन लुक भी मिलेगा और आपको ब्लाउज़ कैसा पहनना है ये सोचने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। साड़ी को स्टाइलिश बनाना बेहद आसान है बस आपको स्टाइल की सही समझ होनी चाहिए।

टीशर्ट के साथ पहनें साड़ी

modern saree fashion without blouse tshirt

जैकलीन फर्नांडिस ने साड़ी के साथ ब्लाउज़ या ब्लाउज़ जैसा कुछ नहीं बल्कि कूल टी-शर्ट पहनती है। ये टीशर्ट आप अपनी जींस पैंट और स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं। साड़ी अब सिर्फ ट्रेडिशनल पहनावा नहीं रहा है। बदलते ज़माने के साथ साड़ी पहनने के स्टाइल में भी कई बदलाव आए हैं। ऐसे में जब आप मॉर्डन स्टाइल से बिना ब्लाउज़ पहने साड़ी को इस तरह से कैरी करेंगी तो लोग आपको देखते ही रह जाएंगे। ॉ

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP