बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को उनके फैंस साड़ी में की बार देख चुके हैं लेकिन अनुष्का शर्मा के साड़ी लुक की सबसे बड़ी खासियल ये है कि वो जैसे ही किसी साड़ी को पहनती हैं ना सिर्फ वो साड़ी बल्कि उनके ब्लाउज़ का डिज़ाइन भी फैशन में आ जाता है। अब बॉलीवुड स्टार्स ट्रेंड सेट्टर होते हैं ये तो उनके फैंस मानते हैं लेकिन साड़ी और ब्लाउज़ के फैशन की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म के प्रमोशन से लेकर अपनी शादी तक जो भी साड़ी पहनी है वो ऐसी पॉपुलर हुई हैं कि अचानक से उन साड़ियों की डिमांड भी मार्केट में बढ़ गयी है।
अनुष्का शर्मा की वो साड़ियां और ब्लाउज़ जो ट्रेंड में छाए रहे
अनुष्का शर्मा ने ना सिर्फ फिल्म सुई धागा के प्रमोशन पर पहनी साड़ी को पॉपुलर किया है बल्कि वो इससे पहले भी कई साड़ियोें के फैशन पॉपुलर कर चुकी हैं।