Unseen Pics: देखें नीता अंबानी की बहू श्‍लोका मेहता की बचपन की तस्‍वीरें

नीता अंबानी की बहू श्‍लोका मेहता अगर आपकी हैं फेवरेट तो देखें उनके बचपन की ये प्‍यारी-प्‍यारी तस्‍वीरें।

shloka mehta bahu nita

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी 10 मार्च 2019 को देश के सबसे बड़े हीरा व्‍यापारी रशेल मेहता की बेटी श्‍लोका मेहता से हुई थी। शादी के बाद से ही श्‍लोका मेहता हमेशा लाइमलाइट में रही हैं। कभी अपने स्‍टाइलिश अंदाज की वजह से तो कभी अपने सोशल वर्क और खाने पीने के शौक की वजह से। शादी के बाद से अब तक आपने न जानें कितनी तस्‍वीरें शलोका मेहता की देखी होंगी मगर, आज हम आपको श्‍लोका मेहता के बचपन की कुछ ऐसी तस्‍वीरें दिखाएंगे जो आपने पहले नहीं देखी होंगी।

श्‍लोका मेहता की बचपन की तस्‍वीरों में आपको उनके साथ उनकी ननद ईशा अंबानी और पति आकाश अंबानी भी साथ में देखने को मिलेंगे।

इसे जरूर पढ़ें: मुकेश अंबानी हर 1 घंटे में कमाते हैं 7 करोड़ रुपए, जानिए अंबानी परिवार के बारे में कुछ अनोखे FACTS

shloka isha party

ईशा अंबानी बेशक अब रिश्‍ते में श्‍लोका मेहता की ननद लगती हों मगर, इससे पहले उनका रिश्‍ता एक दोस्‍त का है। श्‍लोका अंबानी की बड़ी बहन ईशा अंबानी की बेस्‍ट फ्रेंड थीं और उनका अंबानी फैमिली में बहुत आनाजाना था। अपनी बड़ी बहन के साथ श्‍लोका मेहता भी हमेशा अंबानी फैमिली में आती रहती थीं।नीता अंबानी की बहू श्लोका के दिल के बेहद करीब हैं ये 4 लोग, जानें कौन हैं ये

इसे जरूर पढ़ें: See Pics: नीता अंबानी की बड़ी बहूरानी श्लोका मेहता को आपने इतना काम करते हुए नहीं देखा होगा

इस तरह ईशा अंबानी की दोस्‍ती श्‍लोका मेहता से भी हो गई थी। यह तस्‍वीरें श्‍लोका मेहता और ईशा अंबानी के टीनेजर टाइम की है जब वह एक साथ किसी ट्रिप पर गए थे। इन तस्‍वरों को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईशा और श्‍लोका के बीच कितना अच्‍छा बॉन्‍ड होगा।शादी के बाद से आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता इस तरह बिता रहे हैं साथ में वक्‍त, देखें ये 5 तस्‍वीरें

shloka mehta bachpan

ईशा अंबानी, श्‍लोका मेहता और आकाश मेहता के बचपन की प्‍यारी सी तस्‍वीर देखें। इस तस्‍वीर में तीनों ही बेहद मासूम नजर आ रहे हैं। इस तस्‍वीर में ईशा अंबानी ने नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है और वह हाथों में ट्रॉफी पकड़े हैं। वहीं श्‍लोका मेहता ने ब्‍लैक कलर की ड्रेस पहनी है। वहीं आकाश अंबानी भी सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं।नीता अंबानी की बहू श्‍लोका मेहता के बारे में कितना जानती हैं आप, दें इन सवालों का जवाब

shloka mehta chilhood party

सीधी-साधी श्‍लोका मेहता इस तस्‍वीर में भी ईशा अंबानी के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्‍वीर में श्‍लोका ने यलो कलर की फ्रॉक पहनी है और साथ में बटरफ्लाई हेयरबैंड लगाया है। इस तस्‍वीर में ईशा अंबानी नीले रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। दोनों ही इस तस्‍वीर में बेहद क्‍यूट लग रही हैं।महंगे आउटफिट्स और फुटवियर के अलावा श्‍लोका मेहता को महंगे खाने-पीने का भी है शौक

shloka party

श्‍लोका मेहता, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की यह तस्‍वीर स्‍कूल डेज की लग रही है। ऐसा लगा रहा है कि यह तस्‍वीर किसी पार्टी की है। इस तस्‍वीर में सभी युवा नजर आ रहे हैं।

श्‍लोका मेहता हमेशा की तरह अपनी बहन और ईशा अंबानी के बीच में ही नजर आ रही हैं।दुल्हन की सहेलियों के लिए श्लोका मेहता के ये 4 लेटेस्ट लेहंगा डिजाइंस हैं बेस्ट

shloka travel

इस तस्‍वीर में श्‍लोका मेहता अपने दोस्‍तों के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्‍वीर से साफ झलक रहा है कि वह अपनी दोस्‍तों के साथ जोधपुर के मेहरानगढ़ किेले में हैं यह तस्‍वीर भी उनके स्‍कूल डेज के दौरान की लग रही है।

shloka mehta kid party

इस तस्‍वीर में आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और श्‍लोका मेहता बहुत ही छोटे नजर आ रहे हैं। यह तस्‍वीर किसी के बर्थ डे पार्टी की लग रही है। इस पार्ट में सभी बच्‍चे गेम्‍स खेल रहे हैं।

अगर आप श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी के फैन हैं तो हमें उम्‍मीद है कि आपको यह तस्‍वीरें देख कर काफी अच्‍छा लगा होगा। आपको बता दें कि 10 मार्च 2019 को श्‍लोका मेहता और आकाश अंबानी की शादी हुई थी उनकी शादी को जल्‍द ही 1 साल पूरा होने वाला है।

Image Credit: Ambani Family/Instagram (All Images)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP