herzindagi
shilpa shetty raj kundra kissing Main

शिल्‍पा शेट्टी ने शादी की सालगिरह पर राज कुंद्रा को किया kiss, पहले भी कर चुकी हैं ऐसा

शिल्पा ने राज को किस करते हुए सालगिरह की बधाई दी है। इससे पहले भी राज कुंद्रा को किस करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो चुका है।
Editorial
Updated:- 2019-11-22, 18:54 IST

बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपनी 10 वीं सालगिरह सेलिब्रेट की हैं। शादी की सालगिरह मानने के लिए वह दोनों जापान गए हुए हैं। इस खास मौके पर शिल्पा ने राज को किस करते हुए सालगिरह की बधाई दी है। किस वाला वीडियो इंस्‍टरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। उनकी यह सालगिरह बेहद खास है, क्योंकि दोनों की इस शादी को एक दशक हो चुके हैं। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब शिल्‍पा ने ऐसा किया। इससे पहले भी राज कुंद्रा को किस करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो चुका है। आइए इस आर्टिकल के माध्‍यम से दोनों वीडियो को देखें।  

इसे जरूर पढ़ें: शिल्पा शेट्टी को 11 साल पहले राज कुन्द्रा ने ऐसे किया था प्रपोज़

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onNov 22, 2019 at 12:59am PST

हालांकि, दोनों ने इस खास दिन पर कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं किया, लेकिन वह स्पेशल तरीके से इसे इंजॉय कर रहे है। आपको बता दें कि दोनों की शादी आज के ही दिन 2009 में हुई थी। दोनों अपनी इस सालगिराह पर जापान पहुंचे हैं। शिल्पा ने इस मौके पर जापान की खूबसूरत वादियों के बीच एक वीडियो शूट किया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। शिल्‍पा शेट्टी से सीखें पति को कैसे बनाना है फिट, वीडियो हो रहा है वायरल

 

इस वीडियो में शिल्‍पा ने अपनी दिल की बात लिखते हुए कैप्‍शन दिया है- 'ताजी हवा और प्यार पर जिंदा हूं.. ये जगह किसी पोस्टकार्ड जैसी लगती है! इसे देखकर लगता है कि प्रकृति जितनी अनछुई रहेगी उतनी ही खूबसूरत रहेगी। क्योटो में सिर्फ खूबसूरत रंग ही नहीं मिले बल्कि किस भी मिला है। हैप्पी एनिवर्सरी'

 

 

 

View this post on Instagram

Living on Love and Fresh air ...literally , This place is as picturesque as a postcard. Proves nature is at its best when untouched. Not only catching the beautiful autumn colours in Kyoto.. but also caught a kiss in time 😛❤️🧿 Happy Anniversary my Cookie @rajkundra9 .. 10 years !!..and not counting 🧿❤️🧿 @aman_kyoto . @love @gratitude #happiness #10years #nofilter #kissoflove #soulmates #japandiaries

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onNov 21, 2019 at 5:34pm PST

पहले भी किया था kiss का वीडियो शेयर 

इससे पहले भी शिल्‍पा शेट्टी ने लंदन की छुट्टियों के दौरान किस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जुम्मा चुम्मा दे दे। वीडियो में दोनों लंदन के रॉयल पैलेस के सामने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर किस करते नजर आ रहे थे। आम पति-पत्‍नी ही नहीं बल्कि शिल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच भी होती है खट्टी मीठी नोकझोक

 

वीडियो में दोनों के लुक की बात करें तो शिल्पा शेट्टी ने डेनिस जींस के साथ लेमन येल्लो कलर का टॉप पहना हुआ था। वहीं राज कुंद्रा ने चैक शर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई थीं। शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने फिटनेस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: शिल्पा शेट्टी का लंदन वैकेशन पति राज कुंद्रा और बेटे वियान के साथ रहा एक्साइटिंग

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onJul 5, 2019 at 5:57am PDT

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की प्रेम कहानी बॉलीवुड की कहानी से कम नहीं है। शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड के लॉन्च के साथ इस कपल ने बिजनेस पार्टनर के रूप में शुरुआत की, लेकिन जल्द ही वे करीब आ गए। हालांकि राज के अतीत से उनकी लव स्‍टोरी में थोड़ी परेशानी आई। जी हां राज पहले से ही शादीशुदा थे और जैसे-जैसे राज और शिल्पा के बीच बातें बढ़नी शुरू हुईं, राज की पहली पत्नी ने शिपा पर घर तोड़ने का आरोप लगाया। हालांकि, यह जोड़ी एक साथ रहने के लिए दृढ़ थी और उन्होंने सभी बाधाओं पर काबू पा लिया और आखिरकार 2009 में विवाह के बंधन में बंध गए। शिल्पा और राज को अपने बेटे विवान पर गर्व है और यह जोड़ी शादी के 10 साल बाद भी रॉक सॉलिड दिखती है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।