शिल्‍पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा का ये ‘रोमांटिक कमेंट’ अपने पतियों को पढ़ाएं, आजाएगा उन्‍हें तारीफ करना

पति की तारीफ सुनना हर महिला चाहती है। अगर, आपके पति आपकी तारीफ नहीं कर पाते तो उन्‍हें शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का शिल्‍पा की तस्‍वीर पर किया यह स्‍पेशल कमेंट उन्‍हें जरूर पढ़ा दें। 

After Fitness Freak Shilpa Shetty Sister In Law Emotional Message Husband  Writes Romantic Comment On Her Picture

शिल्‍पा शेट्टी बॉलीवुड फिल्‍मों से दूर हो गई हैं। मगर, सोशल मीडिया पर वह हमेशा छाई रहती हैं। साथ ही शिल्‍पा शेट्टी रियालिटी शो ‘सुपर डांसर 3’ में जज हैं। शिल्‍पा शेट्टी अपनी फिटनेस और कुकिंग के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। इतना ही नहीं शिल्‍पा बेहद फैशनेबल हैं और उनके फैशनसैंस को देख लगता है कि उन्‍होंने अपनी उम्र को भी मात दे दी है। शिल्‍पा शेट्टी अपनी उम्र के 40वें पड़ाव पर हैं। मगर, वह इतनी फिट और स्‍टाइलिश हैं कि उन्‍हें देख कर कोई कह नहीं सकता कि वह 40 प्‍लस हैं। वहीं शिल्‍पा की शादी को भी 10 बरस बीत चुके हैं। मगर, शिल्‍पा और राज कुंद्रा को देख कर लगता है कि वह हसबैंड वाइफ कम और गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड ज्‍यादा है। तब ही दोनों एक दूसरे से अपने प्‍यार का इजहार खुलेआम करते रहते हैं। हालही में राज कुंद्रा ने एक बार फिर खुले आम शिल्‍पा की एक तस्‍वरी पर रोमांटिक कमेंट कर मिसाल कायम की हैं। आम महिलाओं को भी राज के किए गए कामेंट को अपने पतियों को जरूर दिखाना चाहिए।

Fitness Freak Shilpa Shetty  Husband Raj Kundra Writes Romantic Comment On Her Picture

राज का कमेंट

हर महिला चाहती है कि उसका पति उसकी तारीफ करें। खासतौर पर, जब वह खूबसूरत नजर आ रही हो और उसने अपने लुक्‍स में कुछ बदलाव किया हो। मगर, अधिकतर पति ऐसा नहीं करते। लेकिन शिल्‍पा शेट्टी के पति एवं बिजनेसमैन राज कुंद्रा ऐसे बिलकुल भी नहीं हैं। राज कुंद्रा अपनी वाइफ शिल्‍पा शेट्टी की तारीफ करने का एक भी मौका नही छोड़ते। हालही में उन्‍होंने ऐसा ही किया। दरअसल, शिल्‍पा शेट्टी ने ‘सुपर डांसर 2’ रियालि

टी शो में व्‍हइट कलर की ऑरगेंजा साड़ी पहनी थी। विंटेज लुक की साड़ी में शिल्‍पा काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। शिल्‍पा शेट्टी की इस तस्‍वीर पर कमेंट करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा है, ‘ओ माई गॉड! अपनी उम्र बढ़ने के साथ तो वाइन भी इतनी अच्‍छी नजर नहीं आती जितनी आप नजर आ रही हैं। मैं ब्‍लेस्‍ड हूं आप जैसी वाइफ पा कर।’

राज ने पहली बार शिल्‍पा की तरीफ नहीं की। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। राज ने एक बार बताया था, ‘मुझे शिल्‍पा को देखते ही प्‍यार हो गया था। मुझे पता था कि मैं उसे अपनी लाइफ पार्टनर बनाना चाहता हूं। वह परी है। जैसे-जैसे मैं उसे जान पाया मुझे पता चला कि वह कितनी घरेलू है।’

Shilpa Shetty Sister In Law Emotional Message Husband Raj Kundra Writes Romantic Comment On Her Picture

शिल्‍पा शेट्टी ने बताया सफल शादी का राज

डांस रियालिटी शो ‘सुपर डांस सीजन 3’ में जज की भूमिका निभा रहीं शिल्‍पा शेट्टी ने एक बार बताया था कि किस तरह वह और राज दोनों पति-पत्‍नी से ज्‍यादा एक दूसरे के अच्‍छे दोस्‍त हैं। शिल्‍पा ने बताया, ‘मेरी शादी को 10 साल हो चुके हैं। हमारी शादी में सबसे बड़ी बात यह है कि राज और मैं दोनों ही एक दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं। किसी भी शादी के सक्‍सफुल होने के लिए यह बहुत जरूरी हैकि रिश्‍ते में विश्‍वास हो।’ इसके अलावा शिल्‍पा ने बताया, ‘हमारी शादी को एक दशक बीत चुका है इसके बावजूद राज और मैं एक दूसरे को गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बोलते हैं।’

इसके आगे शिल्पा कहती हैं, "मैंने आज जो भी हासिल किया है वो सब शादी के बाद किया और इसमें मेरे पति राज का बहुत बड़ा हाथ है।" इसके अलावा वो एक दिलचस्प बात बताती हैं, "हम दोनों टाइम निकालकर फ्राइडे को नाइट डेट पर जाते हैं और क्वालिटी टाइम बिताती हैं।"

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP