बॉलीवुड स्टार्स की लव स्टोरी तो उनका हर फैन जानना चाहता है। प्रपोज़ल डे के खास मौके पर सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी ने अपने फैंस के साथ अपनी 11 साल पुरानी पिक्चर पोस्ट करते हुए लिखा कि पहले बार उन्हें उनके पति राज कुन्द्रा ने कैसे प्रपोज़ किया था। शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा का एक बेटा भी है और दोनों हर बार जब भी एक दूसरे के साथ नज़र आते हैं इनका प्यार सभी को जरुर नज़र आता है।
वेलेंटाइन वीक में यूं तो सभी सेलिब्रिटी अपने हर दिन को और भी खास बनाने में सबसे आगे हैं लेकिन जिस तरह से इस साल शिल्पा शेट्टी ने अपनी 11 साल पुरानी पिक्चर के साथ अपने लव स्टोरी फैंस के साथ शेयर की है वो वाकई खूबसूरत है। राज कुन्द्रा ने शिल्पा का हाथ थाम रखा है और दूसरे हाथ में वाइन का गिलास ले रखा है। इस पिक्चर के साथ शिल्पा शेट्टी ने जो मैसेज लिखा है वो भी बेहद खास है।
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- "Major throwback ये फोटो 11 साल पुरानी है जब आपके मुझे प्रपोज किया था। मुझे आज भी याद है आपने ली ग्रैंड होटल पेरिस का पूरा बैंकेट हॉल बुक कर लिया था और मुझे ये कहकर बुलाया था कि अर्ली सपर करना है। जब मैं अंदर आई तो अपने घुटनों पर बैठ कर आपने मुझे रिंग के साथ सप्राइज किया था। साथ में म्यूजिक भी बज रहा था। Ufff!. वो प्रपोजल मेरे सपनों से परे था। तब से अभी तक आप मेरे सपनों को पूरा कर रहे हैं।"
अपनी 11 साल पुरानी इस तस्वीर के साथ शिल्पा शेट्टी ने अपने डायरेक्टोरियल वेंचर के साथ पोस्ट किया है। शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी का ये खास लम्हा 'तेरी याद' में रिक्रेेएट किया गया है जिसके बारे में शिल्पा शेट्टी ने लिखा है-'तेरी याद' में रीक्रिएट होता देख मैं बहुत इमोशनल हो गई। बहुत सारी यादे हैं। कुकी आप मेरे वैलंटाइन हैं और हमेशा रहेंगे। आपको एक और सफलता के लिए बधाई।"
शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा ने नवंबर 2009 में शादी की थी। उनका एक बेटा भी है। शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा इन दिनों डांसिंग रियलिटी शो को जज कर रही हैं। काफी समय से उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है।
शिल्पा शेट्टी के फैंस उनकी इस पिक्चर के साथ उनका ये पोस्ट पढ़कर जरुर खुश हो गये होंगे। तो आप भी अपनी लेडी लव या पार्टनर को प्रपोज़ करना चाहती हैं तो आप शिल्पा शेट्टी के इस रोमांटिक प्रपोज़ल से टिप्स जरुर ले सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों