herzindagi
shilpa shetty raj kundra love story article

शिल्पा शेट्टी को 11 साल पहले राज कुन्द्रा ने ऐसे किया था प्रपोज़

बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा शिल्पा शेट्टी को पहली बार उनके पति ने कैसे रोमांटिक प्रपोज़ल दिया था अगर आप ये नहीं जानती तो इसे जरुर पढ़िये
Editorial
Updated:- 2019-02-08, 20:01 IST

बॉलीवुड स्टार्स की लव स्टोरी तो उनका हर फैन जानना चाहता है। प्रपोज़ल डे के खास मौके पर सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी ने अपने फैंस के साथ अपनी 11 साल पुरानी पिक्चर पोस्ट करते हुए लिखा कि पहले बार उन्हें उनके पति राज कुन्द्रा ने कैसे प्रपोज़ किया था। शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा का एक बेटा भी है और दोनों हर बार जब भी एक दूसरे के साथ नज़र आते हैं इनका प्यार सभी को जरुर नज़र आता है। 

shilpa shetty raj kundra love story

वेलेंटाइन वीक में यूं तो सभी सेलिब्रिटी अपने हर दिन को और भी खास बनाने में सबसे आगे हैं लेकिन जिस तरह से इस साल शिल्पा शेट्टी ने अपनी 11 साल पुरानी पिक्चर के साथ अपने लव स्टोरी फैंस के साथ शेयर की है वो वाकई खूबसूरत है। राज कुन्द्रा ने शिल्पा का हाथ थाम रखा है और दूसरे हाथ में वाइन का गिलास ले रखा है। इस पिक्चर के साथ शिल्पा शेट्टी ने जो मैसेज लिखा है वो भी बेहद खास है। 

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- "Major throwback ये फोटो 11 साल पुरानी है जब आपके मुझे प्रपोज किया था। मुझे आज भी याद है आपने ली ग्रैंड होटल पेरिस का पूरा बैंकेट हॉल बुक कर लिया था और मुझे ये कहकर बुलाया था कि अर्ली सपर करना है। जब मैं अंदर आई तो अपने घुटनों पर बैठ कर आपने मुझे रिंग के साथ सप्राइज किया था। साथ में म्यूजिक भी बज रहा था। Ufff!. वो प्रपोजल मेरे सपनों से परे था। तब से अभी तक आप मेरे सपनों को पूरा कर रहे हैं।"

अपनी 11 साल पुरानी इस तस्वीर के साथ शिल्पा शेट्टी ने अपने डायरेक्टोरियल वेंचर के साथ पोस्ट किया है। शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी का ये खास लम्हा 'तेरी याद' में रिक्रेेएट किया गया है जिसके बारे में शिल्पा शेट्टी ने लिखा है-'तेरी याद' में रीक्रिएट होता देख मैं बहुत इमोशनल हो गई। बहुत सारी यादे हैं। कुकी आप मेरे वैलंटाइन हैं और हमेशा रहेंगे। आपको एक और सफलता के लिए बधाई।"

shilpa shetty raj kundra son viaan

शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा ने नवंबर 2009 में शादी की थी। उनका एक बेटा भी है। शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा इन दिनों डांसिंग रियलिटी शो को जज कर रही हैं। काफी समय से उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है।

शिल्पा शेट्टी के फैंस उनकी इस पिक्चर के साथ उनका ये पोस्ट पढ़कर जरुर खुश हो गये होंगे। तो आप भी अपनी लेडी लव या पार्टनर को प्रपोज़ करना चाहती हैं तो आप शिल्पा शेट्टी के इस रोमांटिक प्रपोज़ल से टिप्स जरुर ले सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।