शाहरुख-गौरी ने किया 'कजरा रे' पर डांस तो इस गाने पर ठुमकी करीना, इस शादी में ऐसे थे सेलेब्स के 'Item Number'

अरमान जैन की शादी के फंक्शन पर करीना, करिश्मा, शाहरुख, गौरी, करण जौहर, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया जैसे सेलेब्स ने जमकर डांस किया। 

 
kareena kapoor shahrukh khan wedding dance performance

अरमान जैन की शादी एक बहुत बड़ा इवेंट रही जिसमें कई सारे सेलेब्स शामिल हुए। ये शादी सेलेब्स के लिए किसी बड़ी पार्टी से कम नहीं थी। कई बड़े सेलेब्स ने इसे अटेंड किया और अब तो देखिए इतने सारे सितारे जहां होंगे वहां मस्ती तो होगी ही। शाहरुख खान से लेकर करीना कपूर तक सभी सेलेब्स ने इस शादी के फंक्शन में बहुत ही अच्छे से डांस किया। संगीत से लेकर शादी और अब वेडिंग रिसेप्शन तक हर फंक्शन में कुछ खास हुआ।

अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी के फंक्शन के कई डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें शाहरुख खान और गौरी खान असल में ऐश्वर्या राय के गाने 'कजरा रे' पर डांस करते दिख रहे हैं। इसी के साथ, शाहरुख और गौरी एक और गाने पर डांस कर रहे हैं। शाहरुख और गौरी का ये वायरल वीडियो यकीनन किसी को भी मस्ती के मूड में लाने के लिए काफी है। शाहरुख खान का इस वीडियो में कुछ नया लुक दिखा। शाहरुख ने मूंछें रखी हुई हैं। जी हां, किंग खान का लुक अब इस वीडियो में थोड़ा सा बदला हुआ सा दिखता है।

View this post on Instagram

#shahrukhkhan #gaurikhan set the dance floor on fire. Epic ❤❤❤ #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onFeb 4, 2020 at 9:40pm PST

इसे जरूर पढ़ें- करीना-करिश्मा के भाई की शादी में दिखा नीता-ईशा अंबानी का स्वैग, बाकी सेलेब्स ने ऐसे जमाया रंग

जरा अब इस वीडियो में शाहरुख खान, करण जौहर और गौरी खान की मस्ती देखिए जो 'कजरा रे' गाने पर बहुत ही अच्छे से डांस कर रहे हैं।

ये तो सिर्फ शाहरुख और गौरी की परफॉर्मेंस थी। इसके ही साथ, करीना कपूर और करिश्मा कपूर का वीडियो भी देख लीजिए।

ये दोनों करण जौहर के साथ 'बोले चूड़ियां' गाने पर डांस कर रही हैं। करीना और करिश्मा की परफॉर्मेंस तो खास है ही उसकी के साथ करण जौहर के ठुमके भी काफी अच्छे लग रहे हैं। यकीनन इस खास गाने पर तो करण का डांस ही जंच रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by FatimaZahra& Malika (@bollywoodarab.fc) onFeb 4, 2020 at 3:38pm

PST

इसी के साथ, करिश्मा कपूर ने अपने फेमस गाने 'मुझको हुई न खबर' पर डांस किया। ये गाना काफी फेमस है और इस गाने पर करिश्मा का डांस भी।

View this post on Instagram

A post shared by #POPxoDaily (@popxodaily) onFeb 5, 2020 at 12:15am PST

इतना ही नहीं, अरमान के भाई अदर जैन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया ने भी एक गाने पर डांस किया। इन दोनों ने सैफ अली खान और तबू की फिल्म 'जवानी जानेमन' के गाने 'गल्लां करदी' पर डांस किया। तारा इस डांस वीडियो में सिल्वर रंग के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं। इसी के साथ अदर जैन ने ब्लैक बंदगला पहना हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by FatimaZahra& Malika (@bollywoodarab.fc) onFeb 4, 2020 at 4:02pm PST

ऑडियंस इस जोड़े के एनर्जेटिक परफॉर्मेंस को देख एकदम दीवानी हो गई थी।

इसे जरूर पढ़ें- मलाइका-अर्जुन से लेकर आलिया-रणबीर तक, अरमान जैन के रिसेप्शन पर ऐसी रही बॉलीवुड कपल्स की एंट्री

अब जब इतनी सारी डांस परफॉर्मेंस चल रही है तो फिर हमारी कियारा आडवाणी कैसे पीछे रह सकती हैं। कियारा आडवाणी ने भी एक खास गाने पर डांस किया।

View this post on Instagram

#AnissaMalhotra Sangeet ceremony in Mumbai #instadaily #wednesday #ManavManglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) onFeb 4, 2020 at 8:16pm PST

कियारा ने इस मौके पर ब्लैक एंड गोल्ड लहंगा पहना हुआ था और वो स्टेज में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन लग रही थीं। अरमान जैन की शादी के सभी फंक्शन बेहद अनोखे रहे और इसमें बहुत सारे सेलेब्स ने बहुत मस्ती की। इस शादी के बारात वाले वीडियो में भी आपने देखा होगा कि कैसे सैफ अली खान के कंधे पर बैठे तैमूर मस्ती कर रहे हैं। करीना और करिश्मा कैसे बारात में डांस करती हुई जा रही हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP