बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। फैंस उनकी इस मूवी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। बता दें कि फिल्म ‘जीरो’ के बाद लंबे समय से शाहरुख की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं आई है, यही वजह है कि SRK फैंस के लिए ‘पठान’ भी और भी खास है। फैंस के साथ-साथ यह फिल्म शाहरुख के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है, यही वजह है कि इस फिल्म से शाहरुख को भी काफी उम्मीदें हैं।
अगर आप भी शाहरुख खान के फैन हैं तो यह आपके लिए बहुत बड़ी न्यूज़ होगी। लंबे समय बाद शाहरुख खान अपने फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। 2 मार्च को शाहरुख की फिल्म 'पठान' का टीजर लॉन्च हुआ, जिसमें टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया।
टीजर लॉन्च के साथ दी रिलीज डेट की जानकारी-
पठान(Pathan) फिल्म का टीजर लॉन्च हो चुका है। शाहरुख खान ने 2 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके सभी को यह जानकारी दी। इस टीजर में लंबे समय के बाद लौटे पठान शाहरुख खान का डिफरेंट और दमदार लुक देखने को मिल रहा है, बता दें कि फिल्म के इस टीचर के साथ ही शाहरुख खान ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। रिलीज डेट के साथ ही फिल्म से जुड़ी कई अन्य जानकारियां भी लोगों के सामने आ रही हैं, जिसके बारे में जानकर फिल्म का एक्साइटमेंट और भी बढ़ रहा है।
अनोखे अंदाज से किया टीजर लॉन्च-
पठान के इस टीजर वीडियो में पठान बने शाहरुख के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर जॉन अब्राहम भी नजर आ रहे हैं। टीजर में दीपिका पादुकोण(Deepika) और जॉन अब्राहम दोनों ही पठान के किरदार के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि शाहरुख की यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें शाहरुख खान एक जासूस के अवतार में नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें-आम जनता के लिए भगवान बने ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज
टीजर के साथ शाहरुख ने कही ये बातें-
अपने इस टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा कि ‘मैं जानता हूं कि यह थोड़ा लेट है, लेकिन डेट याद रखना। पठान का समय शुरू होता है अब, 25 जनवरी,2023 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।’ यह सुनकर शाहरुख के फैंस को उनकी अगली फिल्म से जुड़े कई जवाब मिल गए होगें।
फैंस ने कुछ यूं जताई अपनी खुशी-
फिल्म का यह टीजर देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कमेंट और ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया। एक यूजर ने लिखा कि ‘जश्न मनाओ किंग खान आ रहे हैं’, एक यूजर ने बेहद इमोशनल होकर लिखा कि ‘मैं रो रहा हूं, तुम रो रहे हो, हम सब रो रहे हैं, हमारा राजा वापस आ गया। ऐसे ही ट्वीट और कमेंट्स सोशल मीडिया पर पूरी तरह से भरे हुए हैं, जिनकी संख्या इस खबर के साथ और भी तेजी से बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें-अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे यह सेलेब्स
ऐसा है फिल्म का बजट-
मीडिया खबरों की मानें तो ‘पठान’ फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है। वैसे तो इससे पहले भी शाहरुख की कई बिग बजट फिल्में आ चुकी हैं, मगर इसका एक्साइटमेंट लेवल अन्य फिल्मों से काफी ज्यादा है।
View this post on Instagram
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे-
शाहरुख के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आने वाले हैं। इसके अलावा इस फिल्म में सलमान खान का भी स्पेशल कैमियो देखने को मिलने वाला है। शाहरुख और सलमान के इस कैमियो को लेकर इस फिल्म की हाइप और भी ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि फिल्म को देखने के लिए शाहरुख के फैंस को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा, बता दें कि शाहरुख की फिल्म अगले साल 25 जनवरी को बड़े परदे पर आएगी।
तो ये थीं फिल्म ‘पठान' से जुड़ी सभी जानकारियां, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों