herzindagi
sara ali khan wore the costliest lehenga on saif ali khan and kareena marriage main

पापा की शादी के लिए मेरी मां ने सबसे खूबसूरत लहंगा ऑर्डर किया था: सारा अली खान

सारा अली खान ने सुनाई पापा सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी से जुड़ी एक खास बात। 
Editorial
Updated:- 2019-10-03, 18:26 IST

बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस सारा अली खान बहुत की कम समय में अपनी खूबसूरती और अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। सारा अली बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक उभरता सितारा हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली सारा की बॉलीवुड में एंट्री और अब तक का फिल्‍मी सफर काफी शानदार रहा है। वहीं, सारा अपनी मां अमृता सिंह के बहुत करीब हैं। सारा ने कई बार कई इंटरव्यू में ऐसा कहा है कि वो अपनी मां अमृता सिंह से सबसे ज्‍यादा करीब हैं। सारा कई बार अपनी और मां अमृता की बॉन्डिंग का जिक्र भी कर चुकी हैं।

sara ali khan wore the costliest lehenga on saif marriage inside

इसे जरूर पढ़ें: सोहा अली खान की बेटी इनाया अभी से ही हैं काफी स्टाइलिश, अपनी बेटी के लिए इनसे ले सकती हैं इंस्पिरेशन

वहीं, सारा अली ने फिलहाल में एक इंटरव्यू में पापा सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी से जुड़ी एक मजेदार बात शेयर की, जिसे जानकर सभी को हैरानी हुई। वैसे सारा इससे पहले भी इस बात का जिक्र कर चुकी हैं। सारा अली ने बताया कि जब उनके पिता सैफ की करीना कपूर से शादी हो रही थी तो उनकी मम्मी ने अमृता सिंह ने उन्हें सबसे सुंदर लहंगा दिलवाया था।

 

सारा अली ने एक मैग्जीन को दिए अपने इंटरव्यू में यह बात बताई। सारा अली ने कहा, "जब मेरे पापा और करीना की शादी थी तो मुझे अच्छे से याद है कि मैं अपनी मम्मी के साथ बैक के लॉकर से जूलरी निकालने गई थी। मैंने मां से पूछा कि मुझे कौन सा झुमका पहनना चाहिए। इसके बाद उन्होंने संदीप और अबु से संर्पक किया और उनको घर बुलाया और कहा, "सैफ शादी करने जा रहे हैं और मैं चाहती हूं कि इस मौके पर सारा सबसे सुंदर लहंगा पहने।" मां अमृता सिंह का फेवरिट बच्चा सारा या इब्राहिम नहीं बल्कि ये है, जानें कौन है वो

sara ali wore the costliest lehenga on saif ali and kareena marriage inside

शादी के कुछ साल बाद ही सैफ और अमृता सिंह एक दूसरे से अलग हो गए थे। लेकिन अपने बच्‍चों के मामले में वो आज भी साथ खड़े नजर आते है। वहीं, सारा अली भी सैफ की दूसरी पत्नि करीना कपूर के साथ एक हेल्दी रिश्‍ता निभाती हैं और प्रोफेशनल लाइफ में वो उनकी बहुत बड़ी फैन भी हैं। दोनों का रिश्ता भी शानदार है और दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। किसी भी खास मौके पर सारा और करीना को अकसर साथ देखा जाता है। सारा अली के ग्रेजुएशन डे का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल, सैफ-अमृता दिखे साथ

sara ali khan wore the best lehenga on saif ali khan and kareena kapoor marriage inside

 

इसे जरूर पढ़ें: KBC 11: अमिताभ ने 'बच्चन' उपनाम के पीछे की कहानी बताई, होली पर पिता का प्रेरणादायक किस्‍सा किया साझा

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में अपना डेब्‍यू किया था, इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ थें। 'केदारनाथ' के लिए उन्‍हें आईफा अवॉर्ड 2019 में बेस्ट डेब्यू का भी अवॉर्ड मिल चुका है। सारा अली इन दिनों फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन नजर आने वाले हैं। दोनों की यह अपकमिंग फिल्म करिश्मा कपूर और गोविंदा की 'कुली नंबर 1' का रीमेक है। जल्द ही सारा की फिल्म 'लव आज कल' रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं। वहीं, हाल ही में सारा अली ने भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक मैग्जीन कवर फोटोशूट भी करवाया है। कार्तिक आर्यन के लिए बेहद खास हैं सारा अली खान, कुछ यूं दिया सरप्राइज

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।