बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ना सिर्फ अपने शानदान अभिनय के लिए जाने जाते हैं, बल्कि वो अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी टीवी के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' को होस्ट कर रहे हैं। इस शो के दौरान अमिताभ जहां प्रतियोगियों से जुड़े रोचक सवाल करते हैं, वहीं, अकसर ही वो अपने जीवन से जुड़े कुछ प्रेरणादायक किस्से भी दर्शकों के साथ साझा करते हैं। कई बार ये किस्से मजेदार भी होते है तो कई बार इन से बहुत कुछ सिखने को मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें: नवरात्री पर अक्षय कुमार बन गए 'लक्ष्मी', ट्रांसजेंडर के रूप में शेयर किया इस फिल्म का लुक
2 अक्टूबर को गांधी जयंति के मौके पर एक खास एपिसोड प्रसारित किया गया। जिसमें बिहार निवासी सुलभ इंटरनेशनल के जनक और पद्मभूषण डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने भाग लिया। डॉक्टर पाठक के सहयोगी के रूप में देश के दूसरे सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह आए थें। इस एपिसोड में स्वच्छता और जात-पात पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
वहीं, जात-पात पर बोलते हुए अमिताभ बच्चन ने एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनका सरनेम 'बच्चन' नहीं है और कैसे उनका उपनाम बच्चन पड़ा। उन्होंने बताया कि उनका असली सरनेम श्रीवास्तव है और वो यूपी के कायस्थ हैं। लेकिन वो किसी भी धर्म को नहीं मानते और उनका कहना है कि वो किसी भी धर्म से नहीं हैं।अमिताभ बच्चन ने बताई 46 साल पुरानी अपनी शादी की कहानी।
अमिताभ ने बताया कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन जात-पात के घोर विरोधी थे। इसलिए मेरे पिता ने मेरा उपनाम बच्चन रखा क्योंकि ये उपनाम किसी धर्म से संबंधित नहीं है। आगे उन्होंने बताया कि उनको इस बात पर गर्व है कि इस नाम का उपयोग करने वाले वो घर का पहले सदस्य है।
अमिताभ ने उपनाम से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया, उन्होंने कहा कि जब वो किंडरगार्टन में दाखिला ले रहा थे तो उनके पिता से उनका उपनाम पूछा गया और जब भी जनगणना के समय कर्मचारी मेरे उनके आते है और उनसे उनके धर्म के बारे में पूछते हैं तो उनका जवाब यही होता है कि वो किसी धर्म से नहीं है और एक भारतीय हैं।'
इसके अलावे अमिताभ ने एक और किस्सा दर्शकों के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि यूपी में होली के दिन यह चलन है कि छोटे अपने से बड़ों के पैरों पर सबसे पहले गुलाल डालते हैं और आर्शिवाद लेते है, लेकिन उनके पिता हर साल उनके घर पर मैला साफ करने वाले के पैर में सबसे पहले गुलाल डालते थे। उनका कहना है कि वो आज भी अपने पिता के आदर्शों पर चलते हैं।अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी में बेटे अभिषेक को नहीं मिलेगा पूरा हिस्सा।
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा इन पॉपुलर एक्ट्रेसेस को कर चुके हैं डेट
सूत्रों की मानें तो 'कौन बनेगा करोड़पति' का यह सीजन अपने अंतिम दौर से गुजर रहा है। खबर के अनुसार सीजन 11 जल्द ही खत्म होने वाला है। 'कौन बनेगा करोड़पति 11' के समाप्त होने के बाद चर्चित सीरियल 'बेहद 2' के शुरू होने खबरे सामने आ रही है। हाल ही में जेनिफर विंगेट के 'बेहद 2' का प्रोमो सामने आया है, जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 'बेहद 2' केबीसी के समय पर आएगा।KBC 2019: नूपुर सिंह ने करिश्माई शख्सीयत से बिग बी को किया प्रभावित, जानें उनकी इंस्पायरिंग स्टोरी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों