पटौदी परिवार की शहज़ादी यानी सोहा अली खान का जन्मदिन 4 अक्टूबर को है। सोहा ने 2004 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और उनकी डेब्यू फिल्म थी, 'दिल मांगे मोर'। सोहा अली खान जब आई थीं तो उनकी खूबसूरती को लेकर काफी कुछ कहा जाता था। उनकी शक्ल उनकी मां शर्मीला टैगोर से मिलती है। अब जब मां और नानी इतनी स्टाइलिश रही हैं तो फिर पटौदी खानदान की सबसे छोटी शहज़ादी यानी इनाया नाओमी खेमू कैसे पीछे रह जाएंगी। इनाया की उम्र दो साल है, लेकिन उन्हें बेहद खूबसूरत कपड़ों और हेयरस्टाइल के साथ देखा जाता है। लेकिन सिर्फ इनाया ही क्यों आप अपनी बिटिया रानी को भी इसी तरह स्टाइलिश बना सकती हैं। जरा एक बार इनाया की इन तस्वीरों पर नजर डालें और लें इंस्पिरेशन-
Birthday Special: सोहा अली खान ने अभी से इनाया को बनाया है स्टाइलिश, अपनी बेटी के लिए आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन
सोहा अली खान के जन्मदिन पर देखिए उनकी लाडली की तस्वीरें। किस तरह से सोहा बना रही हैं इनाया को स्टाइलिश।