सारा अली खान के ग्रेजुएशन डे का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल, सैफ-अमृता दिखे साथ

हाल ही में सारा अली के फैन्स ने उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। 

sara ali throwback video of her graduation day is viral main

सारा अली खान ने बहुत की कम समय में अपनी खूबसूरती और अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। सारा बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली की कॉलेज के बाद बॉलीवुड में एंट्री और अब तक का फिल्‍मी सफर काफी शानदार रहा है। जैसा की सभी को पता है फिल्‍मों में आने से पहले सारा का वजन काफी ज्‍यादा था और फिल्मों में कदम रखने से पहले उन्‍होंने खुद पर जमकर मेहनत की है। सारा की ये मेहनत रंग लाई और उन्‍होंने अपना वजन को काफी कम किया है।

sara throwback video of her graduation day inside

इसे जरूर पढ़ें: मां अमृता सिंह का फेवरिट बच्चा सारा या इब्राहिम नहीं बल्कि ये है, जानें कौन है वो

अगर सारा की बात करें तो वो ब्यूटी विद ब्रेन की एक नायाब मिसाल हैं। सारा की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं। वहीं, फैन्स भी उनके कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

वहीं, हाल ही में सारा के फैन्स ने उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो सारा के ग्रैजुएशन डे का है। इस वीडियो में नीता अंबानी और आमिर खान भी नजर आ रहे हैं और वो सारा को ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सारा काफी मोटी दिख रही हैं। अपना सर्टिफिकेट कलेक्ट करते हुए सारा की खुशी और एक्साइटमेंट उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। सारा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है और ये वायरल वीडियो में वहीं का है। सारा अली खान के 5 ब्लाउज डिजाइन से ले सकती हैं आइडिया

View this post on Instagram

👩‍🎓sara👩‍🎓(DAIS Graduation Ceremony 2013) #saraalikhan #saifalikhan#amirkhan #amritasingh

A post shared by 😍Sara😍amrita😍 (@sarafan219) onSep 2, 2019 at 3:33am PDT

वहीं, इस वीडियो में सारा के पैरेंट्स सैफ और अमृता ऑडियंस में बैठे अपनी बेटी को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि सारा जब छोटी थीं, तभी उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे, लेकिन इस वीडियो में अपनी बेटी के इस खूबसूरत पल का हिस्सा बनने के लिए दोनों एक साथ देखे गए।सारा अली खान की पुरानी तस्वीरों को देख कर हैरान रह जाएंगी आप

sara throwback video of her graduation day is viral inside

इसे जरूर पढ़ें: Nick Jonas Birthday: प्रियंका चोपड़ा के लिए अपने बेइंतेहा प्यार का निक जोनस ने ऐसे किया इजहार

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में अपना डेब्‍यू किया था, इस फिल्म में उनके हीरो सुशांत सिंह राजपूत थें। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। डेब्यू फिल्म के बाद से सारा के फिल्मी करियर का ग्राफ लगातार ऊपर की और बढ़ रहा है। जल्द ही सारा की फिल्म 'लव आज कल' रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो फिल्‍म 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं। स्टेप मॉम करीना कपूर क्यों हैं सारा अली खान की फेवरेट, जानिए

Photo courtesy- instagram.com(@sarafan219)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP