बॉलीवुड की नई नवेली एक्ट्रेस और पटौदी के नवाब यानी बॉलवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अभी बॉलीवुड में केवल दो फिल्में ही पुरानी हैं। सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ और फिर फिल्म ‘सिम्बा’ में काम किया है। उनकी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में कमाल का बिजनेस भी किया। लोगों को सारा अली खान की एक्टिंग भी काफी पसंद आई मगर, एक्टिंग के अलावा सारा अली खान के सादगी भरे अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया है। सारा अली खान अपनी दोनों ही फिल्मों में बेहद साधारण लुक में नजर आई हैं मगर, उनका यह लुक काफी पसंद किया गया है। सारा अली खान को सोश अकाउंट पर नजर डालें तो वह ज्यादातर एथनिक लुक में ही नजर आती हैं। वैसे सारा अली खान के बहुत सारे लेहंगे भी महिलाओं में चर्चा में रहे हैं तो चलिए आज हम आपको सारा अली खान के ब्लाउज डिजाइंस के बारे में बताते हैं। अगर आप स्टालिश नजर आना चाहती हैं तो आप सारा अली खान की तरह ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ईशा अंबानी के इन 5 स्टाइलिश ब्लाउज स्टाइल्स से लें टिप्सपिंक क्रॉप टॉप के साथ केप जैकेट
अगर आप एक्सपेरीमेंट करने में विश्वास रखती हैं तो आपको सारा अली खान के इस अंदाज से टिप्स जरूर लेने चाहिए। सारा अली खान ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर नचिकेता ब्रावे द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी है। आप चाहें तो साड़ी के साथ इसी तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं। यह आपको एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देगा।
इसे जरूर पढ़ें: श्लोका मेहता के 5 ब्लाउज डिजाइंस से लें टिप्स
शिमरी ब्लाउज
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए हुए इस लेहंगे में सारा अली खान बेहद हॉट लग रही हैं। सारा अली खान ने इस लेहंगे के साथ शिमरी लुक वाली चोली पहनी है। इस चोली को कुछ-कुछ अंदाज कॉरसेट जैसा है। वैसे आप साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज भी पहन सकती हैं। आप इस तरह के ब्लाउज में बेहद हॉट नजर आएंगी।एरिका फर्नांडिस इन 5 Blouse Designs को करें रिक्रिएट
फ्लोरल कटवर्क ब्लाउज
अगर आप बेहद सिंपल और लाइट साड़ी पहन रही है तो आप सारा अली खान की तरह उस साड़ी के साथ फ्लोरल कटवर्क वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। आपको बता दें कि तस्वीर में जो ड्रेस सारा अली खान ने पहली है वह फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन की हैं। इस तरह का ब्लाउज आपकी साड़ी को अलग तरह का लुक देगा। आप इसे किसी भी डे पार्टी में पहन सकती हैं।7 डीप बैक ब्लाउज डिजाइन्स
शिमरी क्रॉप टॉप
अगर आप को किसी शादी में जाना है या फिर किसी नाई ईवेंट में जाना है तो आपको सारा अली खान के इस ब्लाउज से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। फैशन डिजाइनर अबुजानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया यह टॉप आप भी अपने किसी लोकल डिजाइन से तैयार करवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप किसी भी सॉलिड कलर की साड़ी पहन सकती हैं। यह आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा।फैशन में है डोली ब्लाउज
हॉल्टर नेक ब्लाउज
इसत तस्वीर में सारा अली खान ने फैशन डिजइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ यह ग्रे कलर का लेहंगा पहना हुआ है। इस लेहंगे में सारा आली खान बेहद स्टनिंग लग रही हैं। सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव सारा अली खान का ब्लाउज नजर आ रहा है। ये 5 ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी को बना देंगे स्टाइलिश
हॉल्टर नेक स्टाइल का यह ब्लाउज हाफ नेट और हाफ शिमरी फैब्रिक का है। आप भी इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को किसी साड़ी के साथ ट्राय कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों