बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में 2 फिल्में ही पुरानी हैं मगर उनके चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं। सारा अली खान बॉलीवुड के नवाब कहे जानें वाले सैफ अली खान और ओल्ड एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी हैं। बॉलीवुड में आने से पहले सारा अली खान को कई बार देखा गया। हर बार वह सैफ अली खान या फिर अमृता राव के साथ ही नजर आईं। मगर, तब की सारा अली खान और अब की सारा में जमीन आसमान का अंतर है। तब सारा अली खान का वजन इतना था कि यदि आज की सारा के वजन से आंका जाए तो ऐसी दो सारा अली खान तैयार हो सकती हैं। यह मजाक की बात नहीं है, सारा अली खान इस बात को खुद भी कई बार स्वीकार कर चूकी हैं कि वह काफी मोटी थीं। मगर, उनके मोटापे का कारण खान-पान से ज्यादा उन्हें पीसीओडी की बीमारी थी।
इसे जरूर पढ़ें: कार्तिक आर्यन के लिए बेहद खास हैं सारा अली खान, कुछ यूं दिया सरप्राइज
सारा अली खान ने हालही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर डाली है। यह उनकी पुरानी तस्वीर है। इस तस्वीर में वह अपनी मां अमृता के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में सारा अली खान का वजन 96 केजी है। कोई भी व्यक्ति पहली नजर में सारा अली खान को इस तस्वीर में देख कर पहचान नहीं सकता है। वैसे सारा अली खान ने खुद भी इस तस्वीर पर बहुत ही मजाकभरा कैप्शन लिखा है ‘यह थ्रोबैक तस्वीर तब की जब मुझे कोई भी थ्रो नहीं कर सकता था।’ सारा अली खान इस तस्वीर में काफी मोटी नजर आ रही हैं। मगर, क्यूट तो वह इस तस्वीर में भी बहुत ज्यादा लग रही हैं। कुछ समय पहले की बात है जब सारा अली खान करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में आई थीं तब भी उनकी पुरानी तस्वीर जब उन्हें दिखाई गई तो अपने वजन को देख उन्हें शर्म आ गई। तब उन्होंने कहा था, ‘मेरा वजन ज्यादा था मगर मैं तब भी खुद को बहुत खूबसूरत समझती थी और बहुत कॉन्फीडेंस था मुझमें।’सिंपल लुक्स में भी बेहद स्टाइलिश लगती हैं सारा अली खान
इसे जरूर पढ़ें: मां अमृता सिंह का फेवरिट बच्चा सारा या इब्राहिम नहीं बल्कि ये है, जानें कौन है वो
सारा अली खान की यह एक तस्वीर नहीं है जिसमें वह मोटी नजर आ रही हैं। सारा अली खान की पहले भी कई पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में वह कभी अपने फादर के साथ तो कभी अपने भाई इब्राहिम के साथ नजर आ रही हैं। सारा अली खान की इन पुरानी तस्वीरों में वह चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में सारा अली खान बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं हालाकि उनका वजन इस तस्वीर में भी ज्यादा ही नजर आ रहा है। यह तस्वीर उनके पिता सैफ अली खान की शादी की तस्वीरें हैं। सैफ अली खान ने करीना कपूर से जब दूसरी शादी की थी तब उनकी बेटी सारा अली खान भी उस फंक्शन में मौजद थीं।सारा अली खान से जुड़े इन 10 दिलचस्प सवालों के जवाब दीजिए
टॉक्स शो ‘कॉफी विद करण’ में जब करण जौहर ने सारा से पूछा कि वह हमेशा से क्या बनना चाहती थीं? इस पर सारा अली खान ने कहा, ‘मैं हमेशा से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी मगर, मेरा वजन इतना था कि मैं इस बारे में सोच कर भी डरती थी कि यह कैसे कम होगा। मैं खाने पीने से समझौता नहीं कर पाती थी। मगर, जब मैंने तय किया कि मुझे पतला होना है तो मेरी मां ने मेरा पूरा डाइट रूटीन ही बदल दिया। मेरा पिज्जा, चॉकलेट सब कुछ बंद हो गया और मुझे सलाद और हैल्दी खाने के साथ समझौता करना पड़ा। ऐसा करते हुए मैंने 46 केजी वेट लॉस किया। मैंने न्यूयॉर्क से ही वेटलॉस करने की ठान ली थी।’कॉस्मैटिक नहीं बल्कि ये हैं सारा अली खान के ब्यूटी सीक्रेट्स
वेटलॉस के लिए केवल खानापीना ही नहीं सारा अली खान ने कई तरह की ट्रेनिंग क्लासेस भी लीं। आज भी सारा अली खान अपनी डइाट पर बहुत ज्याद कंट्रोल रखती हैं और कभी भी अपना वर्कआउट सेशन मिस नहीं करती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों