जब भी बॉलीवुड दीवाज के स्टाइल की बात होती है तो दिमाग में यही ख्याल आता है कि वह महंगे-महंगे डिजाइनर्स आउटफिट पहनती हैं, इसलिए वह इतनी स्मार्ट दिखती हैं। लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। आप कपड़ों को किस तरह कैरी करती हैं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। बर्थडे गर्ल सारा अली खान इस बात का उदाहरण है। नवाब फैमिली से जुड़े होने के बावजूद सारा बेहद सिंपल रहना पसंद करती है। इतना ही नहीं सारा को स्ट्रीट शॉपिंग करना भी काफी पसंद है। एक बार सारा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी ज्यादातर शॉपिंग दिल्ली के शंकर मार्केट से होती है। सारा ने बताया था कि उन्हें स्ट्रीट शॉपिंग में बहुत मज़ा आता है। अगर आप भी सिंपल रहकर भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सारा के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सारा की यह ड्रेसेस आप भी अपने वार्डरोब में बेहद आसानी से शामिल कर सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं-
इसे भी पढ़े:Latest Lehenga Designs: सारा अली खान के इन 5 लेहंगा डिजाइंस को आप भी करा सकती हैं रीक्रिएट
सिंपल मैक्सी ड्रेस
मैक्सी ड्रेस यकीनन एक बेहद कंफर्टेबल ड्रेस है और इसलिए हर उम्र की महिला इसे पहनना पसंद करती है। कुछ समय पहले सारा भी फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस में नजर आईं थी, जिसकी कीमत महज 2499 रूपए ही थी। इस ब्लू कलर की मैक्सी ड्रेस पर ऑरेन्ज प्रिंट था। अपने लुक में और भी अधिक कलर एड करने के लिए सारा ने इस ड्रेस के साथ ऑरेन्ज कलर की जूतियां पहनीं थी। वहीं सारा के हाथों में चूड़ियां थीं और अपने हाफ बालों को बांधा हुआ था। सारा की ये मैक्सी ड्रेस global desi ब्रांड की है।
इसे भी पढ़े:मानसून में दिखना है स्टाइलिश, सारा अली खान के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
व्हाइट ड्रेस
सारा अधिकतर लाइट कलर व सिंपल कपड़े पहनना ही पसंद करती हैं और उनकी यह ड्रेस इस बात की गवाह है। कुछ समय पहले सारा ने लेबल स्प्रिंग डायरीज की व्हाइट मैक्सी ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस की कीमत इतनी कम है कि कोई भी महिला बेहद आसानी से इसे अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती है। सारा की इस ड्रेस की कीमत महज 2100 रूपए थी। सारा की इस व्हाइट मैक्सी ड्रेस में लगे रेड टैसेल्स इसे और भी खूबसूरत बना रहे थें। सारा ने इस ड्रेस के साथ व्हाइट जूती पहनी थी।
ब्यूटी इन येलो
सारा को मैक्सी ड्रेस पहनना काफी पसंद है और केजुअल्स में वह अक्सर मैक्सी ड्रेस, कॉटन सूट या अनारकली सूट पहने हुए ही नजर आती है। हाल ही में सारा को मुंबई के एक सैलून के बाहर स्पाॅट किया गया था। इस दौरान सारा ने येलो कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी थी और नो मेकअप लुक रखा था। सारा के ओपन हेयर उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे थे। सारा की यह येलो कलर की यह मैक्सी ड्रेस द बर्न्ट सोल के कलेक्शन से है, जिसकी कीमत दस हजार से भी कम है। आप इस मैक्सी ड्रेस को 9 हजार 500 रुपए में बेहद आसानी से खरीद सकती हैं।
स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के अवसर पर HerZindagi महिलाओं के लिए एक exclusive वर्कशॉप प्रस्तुत कर रहा है। हमारे #BandhanNahiAzaadi अभियान का हिस्सा बनने के लिए आज ही फ्री रजिस्ट्रेशन करें। सभी प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक इनाम।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों