Salman Khan Y+ Security: मुंबई में बीते शनिवार एनसीपी नेता और बॉलीवुड हस्तियों के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सेलेब्स की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। इसके बाद से बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान की सिक्योरिटी भी टाइट कर दी गई है। घर से लेकर शूटिंग लोकेशन तक हर पल उनकी कड़ी सुरक्षा के लिए लोग तैनात रहते हैं।
बाबा सिद्दीकी की निर्मम हत्या का दोषी कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बताया जा रहा है। इसी के साथ, अब सलमान खान की सुरक्षा को भी सख्त कर दिया गया है और उन्हें इन दिनों वाई-प्लस सिक्योरिटी प्रदान की गई है। इसके पीछे क्या वजह है, आइए इस बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
इसे भी पढ़ें-सलमान खान की इस फिल्म के टिकट ब्लैक में बेचकर एक आदमी ने खरीद लिए थे 2 फ्लैट, जानें दिलचस्प किस्सा
सलमान खान को क्यों दी जा रही है Y+ सिक्योरिटी?
View this post on Instagram
बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को बीते कुछ महीनों से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से धमकियां दी जा रही हैं। इसी बीच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के पीछे भी बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है। इसे देखते हुए सलमान खान की सिक्योरिटी को टाइट कर दी गई है। एक्टर की कड़ी सुरक्षा के लिए उन्हें वाई-प्लस सिक्योरिटी दी जा रही है। यह एक प्राइवेट सिक्योरिटी है, जिसमें भाईजान को ऑफिसर के साथ एक एस्कॉर्ट वैन भी मिली है। उनके साथ हर जगह साये की तरह पुलिस और बॉडीगार्ड मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, अलग-अलग हथियार चलाने में एक्सपर्ट एक कांस्टेबल भी हर समय एक्टर के साथ रहता है। मुंबई पुलिस के अनुसार, सलमान खान के पनवेल फार्महाउस के आसपास खासकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां सिक्योरिटी के लिए फार्महाउस परिसर के अंदर और बाहर दोनों जगह कर्मियों को तैनात किया गया है।
इसे भी पढ़ें-सभी कलाकारों ने ठुकरा दिया था रोल, सलमान खान ने महज 1 रुपए की फीस में कर डाली फिल्म
क्या होती है Y+ सिक्योरिटी?
View this post on Instagram
Y+ सिक्योरिटी Z+ सुरक्षा से कम स्तर की होती है, लेकिन यह भी बेहद महत्वपूर्ण होती है। इस तरह की सुरक्षा उन व्यक्तियों को मिलती है, जिन्हें किसी भी संभावित हमले से बचाना होता है। यह सिक्योरिटी राजनीतिक नेता और अन्य विशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा में लगाई जाती है। इसके तहत लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सीआरपीएफ कमांडो को तैनात किया जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit: Salman Khan-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों