सलमान खान बॉलीवुड में एक लंबा वक्त बिता चुके है। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं। चाहे रोमांस हो या एक्शन, भाईजान सभी तरह की फिल्मों में काम कर चुके हैं। 90 के दशक में सलमान खान की चॉकलेट ब्वॉय की इमेज लोगों को काफी पसंद थी और इस वक्त पर उन्होंने कई रोमांटिक और पारिवारिक रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती फिल्मों में काम किया था। 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ है' और 'हम दिल दे चुके सनम' ये सभी फिल्में 90s में काफी हिट रही थीं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि 90 के दशक में सलमान खान एक फिल्म के टिकट ब्लैक में बेचकर एक आदमी ने 2 फ्लैट खरीद लिए थे। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को लिबर्टी सिनेमा में किया गया था रिलीज
'हम आपके हैं कौन' 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने उस वक्त काफी अच्छा बिजनेस किया था और फिल्म आज तक हम सभी के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और सलमान ने प्रेम और निशा बनकर, रोमांस की एक अलग परिभाषा लिखी थी। यह पहली ऐसी भारतीय फिल्म थी, जिसने भारत में 100 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म के 25 साल पूरा होने के बाद हुए एक इवेंट के दौरान, डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था उस वक्त लिबर्टी सिनेमा की गिनती मुंबई के उन सिनमा में होती थी, जहां लोग फैमिली के साथ जाने से कतराते थे। लेकिन, कुछ शर्तों के साथ वहां 'हम आपके हैं कौन' की स्क्रीनिंग रखी गई और यह फिल्म इतनी बड़ी हिट रही कि लिबर्टी सिनेमा की गिनती मुंबई से बेहतरीन सिनेमाघरों में होने लगी।
फिल्म की टिकट ब्लैक में बेचकर एक आदमी ने खरीद लिए थे दो फ्लैट
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के 25 साल पूरे होने पर हुए इस इवेंट के दौरान, कमल कुमार बड़जात्या ने बताया था कि लिबर्टी में फिल्म की पूरे साल की टिकट बिक चुकी थी। ऐसे में करंट बुकिंग विंडो को एक साल तक के लिए बंद कर दिया गया था। टिकट को लेकर काफी मारा-मारी हो रही थी। हाल यह था कि लोगों ने ब्लैक में फिल्म के टिकट खरीदने शुरू कर दिए थे। उस वक्त पर एक आदमी ने ब्लैक में फिल्म की टिकट बेचकर इतना मुनाफा कमाया था कि दो फ्लैट खरीद लिए थे।यह भी पढ़ें- Bollywood Rewind: 'हम आपके हैं कौन' के बाद सलमान संग माधुरी को ऑफर हुई थी एक सुपरहिट फिल्म, इस वजह से कर दिया था मना
आपको फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों