क्या वाकई फिल्म ' हम आपके हैं कौन' के एक गाने में माधुरी दीक्षित ने पहनी थी डायमंड्स से बनी साड़ी? जानें फिल्म से जुड़ी खूफिया बातें

' हम आपके हैं कौन' की रिलीज को हाल ही में 30 साल पूरे हुए हैं। साल1994 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। चलिए, आपको फिल्म से जुड़ी कुछ खूफिया बातें बताते हैं।

 

Bollywood Movie Hum Aapke Hain Koun kisse

फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म आज भी जब टीवी स्क्रीन पर आती है, तो हम खुद को इसे देखने से नहीं रोक पाते हैं। यह फिल्म 5 अगस्त, 1994 को रिलीज हुई थी और हाल ही में इसकी रिलीज हो 30 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर फिल्म को कुछ थियेटर्स में दोबारा भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में प्रेम-निशा का रोमांस हो, रिश्तों के बंधन के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी हो, फिल्म के गाने हो या फिर हर किरदार को निभाने वाले मंझे हुए कलाकार, फिल्म में काफी कुछ ऐसा है, जो आज तक दर्शकों को पसंद आता है। यह फिल्म 90 के दशक में आई थी और उस वक्त न तो सोशल मीडिया का जमाना था और न ही फिल्मी कलाकारों या फिल्मों से जुड़ी सीक्रेट बातें लोगों को पता रहती थीं। लेकिन, अब फिल्मों से जुड़ी खूफिया बातें वायरल होने में देर नहीं लगती है। ऐसे में इस हिट फिल्म से जुड़ी कई खूफिया बाते हैं, जो लोग नहीं जानते हैं या जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं पर सही हैं या नहीं, ये किसी को नहीं पता है। चलिए, ऐसे ही कुछ बातों पर नजर डालते हैं।

क्या 'हम आपकै हैं कौन' के एक गाने में माधुरी ने पहनी थी डायमंड्स से बनीं साड़ी?

hum aapke hain koun songa

फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' में कई गाने हैं और इसके लगभग सभी गाने हिट हुए थे। खासतौर पर फिल्म के गाने 'दीदी तेरा देवर दीवाना...' में माधुरी के डांस मूव्स को लोगों ने खूब पसंद किया था। ऐसा कहा जाता है कि माधुरी ने इस गाने में जो साड़ी पहनी थी, वह डायमंड्स से बनी थी। लेकिन, असल में ऐसा नहीं था। अनुपम खेर के शो में माधुरी ने इस बात को सिरे से नकारा था और इसे कोरी अफवाह बताया था।

फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' के लिए माधुरी को मिली थी सलमान से ज्यादा फीस?

hum aapke hain koun interesting fact

ऐसा कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को सलमान खान से ज्यादा फीस मिली थी। इस अफवाह पर जब माधुरी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि फिल्म रिलीज के सालों बाद पता नहीं कहां से यह खबर आई थी। क्या यह खबर सही है या नहीं, इसके जवाब में माधुरी ने घुमा-फिराकर जवाब दिया था और कहा था कि अब लोगों को लगता है तो फिर लगने दीजिए।

क्या आपको याद है फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' का टफी?

tuffy in film hum aapke hain koun

फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' में टफी की भी खास भूमिका था। जी हां, आपको याद होगा फिल्म में एक डॉग था जिसका नाम था टफी। फिल्म के क्लाइमैक्स का पूरा दारोमदार तो टफी पर ही था। यह फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर मधुकर सावले का पैट था। फिल्म की शूटिंग के बाद, माधुरी दीक्षित ने उसे गोद ले लिया था और रिपोर्ट्स की मानें तो टफी की मौत साल 2000 में हुई थी।

यह भी पढ़ें- Bollywood Rewind: 'हम आपके हैं कौन' के बाद सलमान संग माधुरी को ऑफर हुई थी एक सुपरहिट फिल्म, इस वजह से कर दिया था मना

आपको फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP