प्रीमियर के दौरान लोगों को पसंद नहीं आई थी 'हम आपकै हैं कौन', फिल्म छोड़कर इस वजह से थियेटर के बाहर जाने लगे थे दर्शक

फिल्म  'हम आपकै हैं कौन' 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। लेकिन इसके प्रीमियर पर लोगों ने इसे पूरा देखना भी पसंद नहीं किया था। पहले वीकेंड पर भी फिल्म ने सिर्फ 29 लाख रूपये ही कमाए थे।

Film Hum Aapke hain Koun Trivia in Hindi

सलमान खान और माधुरी दीक्षित फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। यह उन चुनिंदा फिल्मों में से है, जो आज भी जब टीवी पर आती है, तो फिल्म का कोई न कोई सीन या गाना देख ही लेते हैं। माधुरी और सलमान का रोमांस, खूबसूरत रिश्तों का ताना-बाना और खूब सारे गाने, यह पूरी तरह से सूरज बड़जात्या की एक क्लासिक फिल्म थी। फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे, आलोक नाथ और रीमा लागू अहम रोल में थे। 1994 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रीमियर पर लोगों ने इसे पूरा देखना भी पसंद नहीं किया था और यहां तक कि मेकर्स को इसके फ्लॉप होने का डर भी सताने लगा था। चलिए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' ने बनाए थे कई रिकॉर्ड्स

hum aapke hai koun box office collection

इस फिल्म में सलमान खान ने प्रेम और माधुरी दीक्षित ने निशा के रोल में सभी का दिल जीता था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए थे। दुनिया भर में इस फिल्म ने लगभग 250 करोड़ रूपये की कमाई की थी और उस समय तक ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म थी। इस फिल्म ने भारत में भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। यह उस समय बहुत बड़ी बात थी। फिल्म का बजट सिर्फ 6 करोड़ था। ऐसे में यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। लेकिन प्रीमियर पर इसे लोगों ने पसंद नहीं किया था। यहां तक कि पहले वीकेंड पर भी फिल्म ने सिर्फ 29 लाख रूपए ही कमाए थे।

फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' के प्रीमियर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

hum aapke hain koun was hit or flop

कुछ वक्त पहले सूरज बड़जात्या ने फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' के प्रीमियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रीमियर के वक्त उन्होंने लोगों को फिल्म बीच में छोड़कर बाहर निकलते हुए देखा था। हर एक गाने के बाद लोग फिल्म से बाहर निकल रहे थे, ये देखकर उन्हें फिल्म के फ्लॉप होने का डर सताने लगा था। सूरज बड़जात्या को लगा कि शायद उन्होंने बहुत ज्यादा बड़ी फिल्म बना दी है। लेकिन फिर 4 दिन बाद फिल्म चल पड़ी और अकेले भारत में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया।

यह भी पढ़ें- फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में 'प्रेम' बनने के पीछे थी सलमान खान की यह मजबूरी, माधुरी दीक्षित से भी कम मिली थी फीस

आपको फिल्म 'हम आपकै हैं कौन' कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Social Media

यह भी पढ़ें- Bollywood Rewind: 'हम आपके हैं कौन' के बाद सलमान संग माधुरी को ऑफर हुई थी एक सुपरहिट फिल्म, इस वजह से कर दिया था मना

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP