बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सलमान खान ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। सलमान खान जितने बेहतरीन एक्टर हैं, उतने ही वह दिलदार भी हैं। उनकी दिलदारी के बहुत सारे किस्से हमने सुने हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं भाईजान ने एक फिल्म महज 1 रुपए की फीस में की है।
जी हां, सलमान खान ने साल 2004 में आई फिल्म 'फिर मिलेंगे' के लिए महज 1 रुपए चार्ज किया था। सलमान खान ने इस फिल्म में एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था, जिसकी आखिरी में मौत हो जाती है। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर सलमान खान क्यों ऐसे किरदार को चुना और महज एक रुपए में पूरी फिल्म क्यों कर डाली।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके 'फिर मिलेंगे' से जुड़ा किस्सा बताया है। वीडियो में प्रोड्यूसर ने कहा- "सलमान खान ने फिल्म के लिए 1 रुपए चार्ज किया था और वह क्लाइमैक्स में मर जाता है।"
View this post on Instagram
प्रोड्यूसर ने वीडियो में कहा- "बॉलीवुड में उस समय और आज भी सलमान खान सबसे बड़े यूथ आइकन हैं। लेकिन सोचिए कि जब सलमान खान इंडिया रैंबो, टर्मिनेटर, इंडिया के सुपरमैन जैसे नामों से जाने जाते थे, तब सलमान खान ने इस फिल्म के लिए हां किया था। "
इसे भी पढ़ें- गैलेक्सी अपार्टमेंट से लेकर दुबई में घर तक, इन महंगी चीजों के मालिक हैं सलमान खान, जानें नेट वर्थ
प्रोड्यूसर ने आगे बताया- " इस फिल्म की कहानी में लीड एक्टर HIV पॉजिटिव हो जाता है और आखिरी में मर जाता है। फिर मिलेंगे फिल्म करने के लिए कई एक्टर्स ने मना कर दिया था और बाद में सलमान खान ने हां की थी।"
प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को भी इस फिल्म के किस्से से जुड़ा इंटरव्यू दिया है। जहां प्रोड्यूसर ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव शख्स का किरदार निभाने के लिए इंडस्ट्री के लगभग सभी हीरो ने मना कर दिया था। लेकिन सलमान खान ही थी, जिन्होंने इस रोल को करने के लिए हां किया। प्रोड्यूसर ने कहा- "वह फिल्म में शिल्पा शेट्टी के एक्स लवर के रोल में थे, वह जानते थे कि उनका यह कैमियो है और इससे उनके स्टारडम पर असर पड़ सकता है। लेकिन फिर भी सलमान खान ने रिस्क लिया। जाहिर है कि उनके किरदार की मौत से फैंस को अच्छा नहीं लगा था, लेकिन इस फिल्म के जरिए जो हम संदेश लोगों तक पहुंचाना चाहते थे, वह कर पाए।"
इसे भी पढ़ें- भाग्यश्री से लेकर रवीना तक, इन एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके सलमान खान अब भी दिखते हैं Young
'फिर मिलेंगे' फिल्म में सलमान खान के अलावा शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन ने लीड रोल निभाया था। फिल्म का डायरेक्शन रेवती ने किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एड्स और HIV पर जागरूकता और संदेश देने के मकसद से बनाई गई फिल्म 'फिर मिलेंगे', हॉलीवुड मूवी Philadelphia से इंस्पायर थी।
सलमान खान के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे। 'टाइगर 3' में सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ और विलेन के तौर पर इमरान हाशमी ने दमदार अदाकारी दिखाई थी। वहीं अब भाईजान जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' में दिखाई देंगे। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB, Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।