Happy Birthday Salman Khan: गैलेक्सी अपार्टमेंट से लेकर दुबई में घर तक, इन महंगी चीजों के मालिक हैं सलमान खान, जानें नेट वर्थ

Salman Khan Birthday: सलमान खान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। फिल्मों के अलावा, होस्टिंग, एड और भी कई चीजों से सलमान कमाई करते हैं। लाखों दिलों की धड़कन भाईजान, पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में हैं और उनकी नेटवर्थ आपको हैरान कर देगी। 
salman khan galaxy apartment

सलमान खान की नेटवर्थ (Salman Khan Net Worth)

salman khan private yatch

जीक्यू इंडिया की दिसम्बर 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की नेटवर्थ लगभग 3000 करोड़ है। सलमान ने कई बिजनेस, स्टार्ट-अप, रियल-एस्टेट और भी कई लक्जरी चीजों में इन्वेस्ट किया है। उनके पास कई आलीशान प्रॉपर्टीज और गाड़ियां भी हैं।

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की कीमत (Salman Khan Galaxy Apartment)

सलमान खान अपने परिवार के साथ ब्रांदा के लग्जीरियस ट्रिप्लेक्स गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। अक्सर सलमान खान, खास मौकों पर इसी फ्लैट से बालकनी से फैंस को वेव करते हैं। इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रूपये बताई जाती है।

सलमान खान के पास हैं कितने घर? (Salman Khan Properties)

गैलेक्सी अपार्टमेंट के अलावा, सलमान खान के पास, पनवेल में एक 150 एकड़ का फार्महाउस भी है। इस फार्महाउस का नाम, अर्पिता फार्म्स है और इस लैविश हाउस में सारी सुविधाएं हैं। इसकी कीमत लगभग 80 करोड़ है। इसके अलावा, सलमान के पास गोरई में भी एक विला ,मलाड, नका वर्ली और कार्टर रोड में भी कुछ प्रॉपर्टीज हैं। उनके पास दुबई में एक शानदार विला भी है। यह बुर्ज खलीफा के पास है। उनके विला के पास, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर सेत कई सेलेब्स के विला भी हैं।

सलमान खान की गाड़ियों का कलेक्शन (Salman Khan Car Collection)

सलमान खान के पास एक रेंज रोवर है। इसकी कीमत लगभग 2.26 करोड़ रूपये है। इसके अलावा, उनके पास टोयोटा लैंड क्रूजर भी है, जो लगभग 1.80 करोड़ रूपये की है। उनके पास खई अन्य लग्जरी गाड़ियां और बाइक भी हैं।

यह भी पढ़ें- आमिर खान की रिजेक्ट की हुई इन फिल्मों ने शाहरुख और सलमान को बनाया स्टार

सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस (Salman Khan Production House)

सलमान खान का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसके तले वह 2011 से फिल्में बना रहे हैं। उनके बींग ह्यूमन की वैल्यू भी लगभग 235 करोड़ रूपये है। इसके अलावा, कई कम्पनीज में भी उन्होंने इन्वेस्टमेंट किया हुआ है।

सलमान खान का प्राइवेट याच (Salman Khan Private Yatch)

सलमान खान के पास अपना प्राइवेट लग्जरी याच भी है। यह उन्होंने 2016 में लिया था और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये है। इसमें वह निजी पार्टी और फंक्शन्स को होस्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें- Bollywood Rewind: 'हम आपके हैं कौन' के बाद सलमान संग माधुरी को ऑफर हुई थी एक सुपरहिट फिल्म, इस वजह से कर दिया था मना

आपको सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान में कौन सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP