राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र राजनीति की जानी-मानी शख्सियत बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी हिलाकर रख दिया है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड के कई सितारे सदमे में हैं। सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी पर्सनल मीटिंग्स के साथ-साथ बिग बॉस सीजन 18 की शूटिंग भी कैंसिल कर दी है। लेकिन क्या आप जानती हैं एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से क्या कनेक्शन था। अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं कि बॉलीवुड सितारों के बीच बाबा सिद्दीकी इतने फेमस क्यों थे।
बाबा सिद्दीकी का कई बॉलीवुड सितारों से गहरा कनेक्शन रहा है। बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की भव्य इफ्तार पार्टीज में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स का जमावड़ा लगता था। बाबा सिद्दीकी की भव्य इफ्तार पार्टीज में सलमान, शाहरुख, संजय दत्त समेत फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के एक्टर्स, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर शामिल हुआ करते थे।
बाबा सिद्दीकी एक इफ्तार पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान ने भी अपना सालों पुराना झगड़ा भुलाकर नई शुरुआत की थी।
View this post on Instagram
बाबा सिद्दीकी का सलमान खान और शाहरुख खान से भी गहरा कनेक्शन रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा सिद्दीकी ने ही सलमान खान और शाहरुख खान के सालों पुराने झगड़े को सुलझाया था। कहा जाता है कि एक बार बाबा सिद्दीकी ने अपनी भव्य इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरुख दोनों को बुलाया था। फिर बाबा सिद्दीकी के कहने पर ही सलमान और शाहरुख ने अपने सालों पुराने झगड़े को भुलाया था।
इसे भी पढ़ें: जब इस एक्ट्रेस की वजह से दुश्मन बन गए थे शाहरुख खान और सलमान
बता दें, साल 2008 में कैटरीना कैफ के बर्थडे के दौरान शाहरुख खान और सलमान खान के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के बाद सलमान और शाहरुख खान ने सालों तक एक-दूसरे से नाता नहीं रखा था।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड से जोड़ने में सुनील दत्त का बड़ा रोल रहा है। बाबा सिद्दीकी और सुनील दत्त की बीच गहरा नाता था। सुनील दत्त के जाने के बाद बाबा सिद्दीकी ने अपनी दोस्ती को संजय दत्त और प्रिया दत्त के साथ भी बनाकर रखा था। यही वजह है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जानकारी सामने आने के बाद संजय दत्त सबसे पहले अस्पताल पहुंचने वालों में से थे।
इसे भी पढ़ें: जब शाहरुख खान की फिल्म में छोटा-सा रोल करने को तैयार थे सलमान खान, इस वजह से नहीं बनी थी बात
संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram (@babasiddiqueofficial)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।