शाहरुख-सलमान का पैचअप ही नहीं...अपनी इफ्तार पार्टी के लिए भी जाने जाते थे बाबा सिद्दीकी, जानें क्या है बॉलीवुड से कनेक्शन

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले ने पूरे देश को चौंका कर रख दिया है। लेकिन क्या आप जानती हैं बाबा सिद्दीकी सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी खास शख्सियत थे। आइए, यहां जानते हैं बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से क्या कनेक्शन रहा है। 
image

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र राजनीति की जानी-मानी शख्सियत बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी हिलाकर रख दिया है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड के कई सितारे सदमे में हैं। सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी पर्सनल मीटिंग्स के साथ-साथ बिग बॉस सीजन 18 की शूटिंग भी कैंसिल कर दी है। लेकिन क्या आप जानती हैं एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से क्या कनेक्शन था। अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं कि बॉलीवुड सितारों के बीच बाबा सिद्दीकी इतने फेमस क्यों थे।

बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से क्या कनेक्शन था?

बाबा सिद्दीकी का कई बॉलीवुड सितारों से गहरा कनेक्शन रहा है। बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की भव्य इफ्तार पार्टीज में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स का जमावड़ा लगता था। बाबा सिद्दीकी की भव्य इफ्तार पार्टीज में सलमान, शाहरुख, संजय दत्त समेत फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के एक्टर्स, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर शामिल हुआ करते थे।

बाबा सिद्दीकी एक इफ्तार पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान ने भी अपना सालों पुराना झगड़ा भुलाकर नई शुरुआत की थी।

शाहरुख-सलमान का करवाया था पैचअप

बाबा सिद्दीकी का सलमान खान और शाहरुख खान से भी गहरा कनेक्शन रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा सिद्दीकी ने ही सलमान खान और शाहरुख खान के सालों पुराने झगड़े को सुलझाया था। कहा जाता है कि एक बार बाबा सिद्दीकी ने अपनी भव्य इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरुख दोनों को बुलाया था। फिर बाबा सिद्दीकी के कहने पर ही सलमान और शाहरुख ने अपने सालों पुराने झगड़े को भुलाया था।

इसे भी पढ़ें: जब इस एक्ट्रेस की वजह से दुश्मन बन गए थे शाहरुख खान और सलमान

बता दें, साल 2008 में कैटरीना कैफ के बर्थडे के दौरान शाहरुख खान और सलमान खान के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के बाद सलमान और शाहरुख खान ने सालों तक एक-दूसरे से नाता नहीं रखा था।

संजय दत्त से भी रहा है गहरा नाता

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड से जोड़ने में सुनील दत्त का बड़ा रोल रहा है। बाबा सिद्दीकी और सुनील दत्त की बीच गहरा नाता था। सुनील दत्त के जाने के बाद बाबा सिद्दीकी ने अपनी दोस्ती को संजय दत्त और प्रिया दत्त के साथ भी बनाकर रखा था। यही वजह है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जानकारी सामने आने के बाद संजय दत्त सबसे पहले अस्पताल पहुंचने वालों में से थे।

इसे भी पढ़ें: जब शाहरुख खान की फिल्म में छोटा-सा रोल करने को तैयार थे सलमान खान, इस वजह से नहीं बनी थी बात

संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

कौन थे बाबा सिद्दीकी?

  • महाराष्ट्र राजनीति में दमदार पहचान रखने वाले बाबा सिद्दीकी ने पॉलीटिक्स में अपने करियर की शुरुआत साल 1977 में की थी।

  • 1977 में बाबा सिद्दीकी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ज्वाइन की थी और इसी दौरान उन्होंने कई छात्र आंदोलनों में हिस्सा भी लिया।

  • साल 1980 में बाबा सिद्दीकी को बांद्रा युवा कांग्रेस के बांद्रा तालुका का महासचिव बनाया गया और दो साल के अंदर ही उन्हें अध्यक्ष भी बना दिया गया।

  • बाबा सिद्दीकी ने अपनी काबिलियत को साबित किया और 1988 में मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए। इसी तरह आगे बढ़ते हुए साल 1999 में वह बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने।

  • तीन बार विधायक रहने वाले बाबा सिद्दीकी ने साल 2004 और 2008 में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली।

  • बता दें, बाबा सिद्दीकी ने साल फरवरी 2024 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया था।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram (@babasiddiqueofficial)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP