herzindagi
Shahrukh Khan and Salman Khan fight because of Aishwarya Rai

जब इस एक्ट्रेस की वजह से दुश्मन बन गए थे शाहरुख खान और सलमान

शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती इंडस्ट्री में सालों से जानी जाती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर, एक एक्ट्रेस की वजह से, ये दोनों दुश्मन बन गए थे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-14, 12:55 IST

शाहरुख खान और सलमान खान की गिनती इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में की जाती है। ये दोनों ऐसे सितारे हैं, जो सालों से बॉक्स ऑफिस पर और फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं। दोनों की फिल्में हों या पर्सनल लाइफ, इनसे जुड़ी हर बात सुर्खियों में आ ही जाती है। दोनों के बीच कई बार अनबन की खबरें भी आई हैं। लेकिन, हर बार दोनों साथ आकर फैंस को दोस्ती की मिसाल देते हैं। सालों पहले कैटरीना की बर्थडे पार्टी में, सलमान खान और शाहरुख खान के बीच जोरदार लड़ाई हुई थी। हालांकि, बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी। इससे पहले भी एक एक्ट्रेस की वजह से दोनों के बीच लड़ाई हो चुकी हैं। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे के दुश्मन तक बन गए थे। चलिए, आपको बताते हैं कौन हैं यह एक्ट्रेस और क्या है यह किस्सा?

ऐश्वर्या राय की वजह से शाहरुख खान और सलमान खान के बीच हुआ था झगड़ा

salman and aishwarya love story

सलमान खान का नाम इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है। लेकिन, ऐश्वर्या राय और सलमान खान की अफेयर की खबरें, लंबे समय तक इंडस्ट्री के गलियारों में सुर्खियों में बनी हुई थीं। सलमान और ऐश्वर्या राय की मोहब्बत, 'हम दिल दे चुके सनम' के दौरान, परवान चढ़ी थी। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए थे। ऐसा कहा जाता है कि सलमान ने कई बार ऐश्वर्या की फिल्मों के सेट पर जाकर हंगामा भी किया था। जब शाहरुख और ऐश्वर्या फिल्म, चलते-चलते की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त, सलमान ने सेट पर जाकर हंगामा किया था। ऐश्वर्या से लड़ते-लड़ते सलमान, शाहरुख से भी लड़ बैठे थे। इसके बाद, फिल्म से ऐश्वर्या बाहर हो गई थीं और फिल्म में रानी मुखर्जी की एंट्री हुई। उस वक्त शाहरुख ने ऐश्वर्या के बारे में मीडिया में कुछ ऐसे कमेंट्स भी किए थे, जिनसे जया बच्चन नाराज हो गई थीं।

सलमान खान और शाहरुख के बीच सालों तक रही थी अनबन

shahrukh and salman

ऐसा कहा जाता है कि इस घटना के बीच सालों तक शाहरुख-सलमान के बीच अनबन बनी रही। हालांकि, दोनों के बीच बातचीत थी। लेकिन, फिर भी, दोनों की दोस्ती में दरार आ चुकी थी और कई सालों बाद कैटरीना कैैफ की बर्थडे पार्टी में ये गुस्सा फूटा था। खैर, अब ये बातें काफी पुरानी हो चुकी हैं। आज ये दोनों एक बार फिर एक-दूसरे के जिगरी दोस्त बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें- जब एक गाने की शूटिंग के दौरान काजोल को गलती से किस कर बैठै थे शाहरुख खान

यह भी पढ़ें-  'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे सलमान खान, इस वजह से बदलना चाहते थे फिल्म का क्लाइमेक्स 

आपको यह दिलचस्प किस्सा कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।