कुछ बॉलीवुड जोड़ियां फैंस के दिल में अपने लिए खास जगह बना लेती हैं और फैंस इन्हें बेशुमार प्यार देते हैं। ऐसी ही एक जोड़ी है शाहरुख और काजोल की। इन दोनों ने कभी राज-सिमरन बनकर परदे पर प्यार के सही मायने समझाए तो कभी राहुल-अंजलि बनकर दोस्ती में छिपे प्यार की कहानी कही। मेरी तरह आप में से भी कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें शाहरुख-काजोल की केमिस्ट्री, इनकी फिल्में, इनसे जुड़े किस्से और इनकी हर बात पसंद होगी।
जी हां, किंग खान और काजोल की केमिस्ट्री फैंस को ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन दोनों जगह पसंद है। इन दोनों से जुड़े किस्से अक्सर फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देते हैं और इन्हें फैंस का और फेवरेट बना देते हैं। ऐसा ही एक किस्सा हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं जो इनकी फिल्म दिलवाले के एक गाने की शूटिंग से जुड़ा है। चलिए आपको बताते हैं क्या है यह दिलचस्प किस्सा।
दिलवाले के गाने की शूटिंग के दौरान जब गलती से काजोल को किस कर बैठे थे शाहरुख
शाहरुख-काजोल की फिल्म दिलवाले की शूटिंग से जुड़ा यह किस्सा और इसका वीडियो एक वक्त पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। यह बात दिलवाले के गाने टुकुर-टुकुर की शूटिंग से जुड़ी है। इस गाने के एक सीन की शूटिंग के दौरान इन दोनों को एक-दूसरे की तरफ पीठ करके खड़ा होना था और फिर शाहरुख खान को काजोल की तरफ एकदम पलटना था लेकिन शूट के दौरान, जब शाहरुख, काजोल की तरफ पलटे, तो गलती से उन्हें किस कर बैठे। इस बात पर सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
आइकॉनिक है शाहरुख-काजोल की जोड़ी
शाहरुख-काजोल ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर, करण-अर्जुन, कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माइ नेम इज खान और दिलवाले जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की हिट रोमांटिक जोड़ियों में से एक है। दोनों के बीच ऑफस्क्रीन भी काफी अच्छी दोस्ती और केमिस्ट्री है। ये दोनों लंबे वक्त के बाद फिल्म 'दिलवाले' में एक साथ नजर आए थे हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी और उसके बाद से फैंस को दोनों को फिर से साथ देखने का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज
यह भी पढ़ें- जब काजोल ने बताया था शाहरुख खान और अजय देवगन के बीच का अंतर
आपको शाहरुख-काजोल की जोड़ी कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों