शाहरुख खान आज जिस मुकाम पर है वो किसी से भी छुपा नहीं हैं। उन्हें एक्टिंग की दुनिया का बादशाह कहा जाता है। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक भूमिकाएं निभाई हैं। इस उम्र में भी शाहरुख का चार्म बना हुआ है। बैक टू बैक उन्होंने तीन हिट फिल्में दी हैं। शाहरुख बॉलीवुड के बेताज बादशाह हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने फिल्मों में साइड रोल भी निभाया था। शाहरुख की पहचान रोमांटिक हीरो के तौर पर होती है लेकिन उन्होंने अपनी पहली फिल्म में गे का किरदार निभाया था।
समलैंगिक किरदार में नजर आए थे शाहरुख
View this post on Instagram
बता दें कि हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उस फिल्म का नाम है, इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज़ वन्स ( In Which Annie Gives It Those Ones) इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक समलैंगिक का किरदार बखूबी निभाया है जो उनकी एक्टिंग की गहराई को उजागर करता है। इस फिल्म के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसे देखने के बाद उनके फैंस दंग रह गए। क्लिप को देखकर उनके एक्टिंग स्किल की खूब सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-कुमकुम भाग्य से लेकर विदाई तक, आपके फेवरेट सास-बहू सीरियल हैं इन फिल्मों और विदेशी शोज की कॉपी
फिल्म ने जीते थे दो राष्ट्रीय पुरस्कार
फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी, और यह नॉन इंग्लिश लैंग्वेज की टीवी फिल्म थी, इसे अरुंधति रॉय ने लिखा था। फिल्म में लीड किरदार में अर्जुन रैना नजर आए थे, अरुंधति रॉय भी मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में शाहरुख का स्क्रीन टाइम कम था लेकिन एक्टिंग तब भी दमदार रही,शाहरुख की इस तरह की एक्टिंग और लुक दोनों ही पहले कभी नहीं देखी गई। इस फिल्म के दौरान शाहरुख दिल्ली थिएटर सर्किट में स्ट्रगलिंग एक्टर थे। बता दें कि फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते थे।
यह भी पढ़ें-शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक, ओटीटी पर देखें इन स्टार्स की रोमांटिक फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों