herzindagi
love story film on ott

शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक, ओटीटी पर देखें इन स्टार्स की रोमांटिक फिल्में

Roamntic Films On OTT: सस्पेंस, एक्शन और हॉरर फिल्मों को देख-देखकर बोर हो गई हैं, तो आप ओटीटी पर मौजूद इन रोमांटिक फिल्मों को देख सकती है। इन फिल्मों की कहानी आपको यह कहने पर मजबूर कर देगा कि प्यार हो तो ऐसा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-10, 11:46 IST

सिनेमाघर से ज्यादा लोगों को आज के समय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज को देखने का अलग ही क्रेज है। किसी को हॉरर, सस्पेंसफुल, हॉरर या तो कॉमेडी फिल्म देखना पसंद होता है।  साथ ही कुछ लोगों को रोमांटिक स्टोरी पर आधारित फिल्मों को देखना पसंद होता है।  ऐसे में फिल्म निर्माता भी दर्शकों की पसंद की कहानियों को बड़े पर्दे पर लेकर आते हैं। हालांकि प्लेटफॉर्म पर आसानी से लोगों को अलग-अलग जोनर की फिल्में मिल जाती हैं। लेकिन इसके बावजूद कम समय में बेस्ट मूवीज को चुन पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप रोमांटिक फिल्में देखने का प्लान कर रही हैं, यहां हम आपको कुछ ऐसी मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी आपका दिल खुश कर देगी।

'औरों में कहां दम था' (Auron Mein Kaha Dum Tha)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'औरों में कहां दम' था में मुख्य भूमिका में अजय देवगन, तब्बू, जिमी शेरगिल , शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर नजर आए हैं। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकती हैं।

'लव आज कल' (Love Aaj Kal)

साल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'लव आज कल' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा और प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं। लव आज कल एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है , जिसमें रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

इसे भी पढ़ें-साउथ मूवी का फैन बनने पर मजबूर कर देंगी ये 5 शानदार फिल्में

'बर्फी' (Burfi)

Burfi

सिनेमाघरों में साल 2012 में रिलीज हुई  रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बर्फी' साल 1970 में घटित फिल्म की कहानी दार्जिलिंग के एक गूंगे और बहरे व्यक्ति मर्फी 'बर्फी' जॉनसन के जीवन और उसके दो महिलाओं श्रुति और मंदबुद्धि के रिश्ते को दर्शाती है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डी'क्रूज़ हैं तथा सहायक अभिनय करने वाले सौरभ शुक्ला, आशीष विद्यार्थी और रूपा गांगुली हैं। फिल्म बर्फी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।

'जब वी मेट' (Jab We Met)

साल 2007 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म 'जब वी मेट' में शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ तरुण अरोड़ा , सौम्या टंडन और दारा सिंह सहायक भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं।

'डंकी' (Dunki)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं। इस फिल्म में आपको तापसी पन्नू और शाहरुख खान के बीच की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-नेटफ्लिक्स पर ये 10 फिल्में-वेब सीरीज काट रही हैं गदर, एक शो पर जमकर मच चुका है बवाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- IMDB

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।