साउथ इंडियन सिनेमा ने अपनी विशिष्ट कहानियों, शानदार दृश्यों, और प्रभावशाली प्रदर्शनों से दर्शकों के बीच अपनी धाक जमाई है। पहले ये फिल्में जहां तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ आदि केवल राजकीय भाषाओं में होती थी। वहीं, अब ऐसा नहीं है। साउथ की अधिकतर फिल्में अब हिंदी में डब होकर भी आ रही है। इसके कारण बहुत से लोग बॉलीवुड की जगह साउथ की मूवीज को पसंद करने लगे हैं।
अगर आप भी कोई लेटेस्ट फिल्म देखना चाहते हैं, तो चलिए आज हम आपको 2024 में रिलीज हुई उन फिल्मों के नाम बताते हैं। दरअसल, आज हम यहां आपको साउथ की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देखने के बाद यकीनन आप टॉलीवुड के फैन हो जाएंगे।
सेनापति नामक एक पूर्व स्वतंत्रता सेनानी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता हुआ दिखता है। सेनापति एक ऐसे युवक की मदद करने के लिए देश लौटता है, जो इंटरनेट पर वीडियो के माध्यम से देश में भ्रष्ट राजनेताओं को उजागर करता है। इस फिल्म में छात्र आत्महत्या, रिश्वतखोरी, परीक्षा में नकल और खाद्य सुरक्षा जैसे वर्तमान घटनाक्रमों पर चर्चा की गई है।
विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की फिल्म महाराजा एक एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म में विजय सेतुपति एक नाई के रोल में होता है, जिसके घर में इसकी कहानी तो जबरदस्त है ही। साथ ही, एक्टिंग में भी एक्टर्स ने धमाल मचाया है।
साउथ के जाने-माने निर्देशक ब्लेसी की फिल्म आडुजीवितम- द गोट लाइफ एक सत्य घटना पर आधारित है। यह मूलरूप से मलयालम में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आपको बता दें, यह सिनेमा नजीब मोहम्मद की असल जिंदगी की कहानी पर है।
इसे भी पढ़ें- Movie Releases in September: सितंबर में रिलीज होंगी ये तीन बड़ी फिल्में
यह फिल्म हनुमान की जन्मस्थली अंजनाद्रि की कहानी के ऊपर बनी है, जहां इंद्र के वज्र के प्रहार से हनुमान की ठुड्डी गिरी थी और उस रक्त की एक बूंद नदी की तलहटी में खुली सीप में जाकर रुद्रमणि बन गई थी। देवताओं के समय की इस घटना को ही इस फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में ये रुद्रमणि अंजनाद्रि गांव के एक टप्पेबाज छोकरे को मिल जाती है, तो क्या कुछ गुल खिलते हैं, यही दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें- महिलाएं नहीं किसी भी जगह पर महफूज, बॉलीवुड की ये सीरीज दिखाती हैं समाज की सच्चाई
मलयालम फिल्म मंजुम्मेल बॉयज दोस्तों की कहानी है, जो कि एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की पूरी कहानी दोस्तों के एक समूह पर केंद्रित है, जो एक साथ यात्रा पर निकलते हैं। बीच रास्ते में उनका एक दोस्त एक गुफा के गड्ढे में गिर जाता है। इस गड्ढे के पीछे कोई रहस्य होता है, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके होते हैं और आज तक वहां गिरे लोगों के शव भी नहीं मिल पाए हैं। पूरी फिल्म दोस्त को बचाने के प्रयासों के इर्ध-गिर्ध घुमती है।
इसे भी पढ़ें- रियल लाइफ क्राइम के ऊपर बनी हैं बॉलीवुड की ये मूवीज, देखें लिस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- imbd
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।