बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और अभी तक अजय कई सारी एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं इन सभी फिल्मों में उनकी एक फिल्म खाकी भी थी जिसे एक्टर अजय देवगन ने सिर्फ एक आंख शूट की थी। इस आर्टिकल में हम आपको इसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों अजय देवगन ने फिल्म 'खाकी’ की शूटिंग एक आंख से क्यों की थी।
अजय ने मेकअप मैनने किया खुलासा
एक्टर अजय देवगन ने फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपने करियर की शुरूआत की थी और तभी से उनके मेकअप मैन हरीश उनसे जुड़े हुए हैं। मेकअप मैन हरीश फिल्म ‘फूल और कांटे’ से लेकर अभी तक अजय मेकअप कर रहे हैं और उन्होंने ही इस बात का खुलासा किया कि फिल्म 'खाकी’ की शूटिंग अजय को एक आंख से करनी पड़ी थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन के मेकअप मैन हरीश ने खुलासा किया कि जब फिल्म 'खाकी’ की शूटिंग हो रही थी तब उन्हें ही इस फिल्म में अजय के मेकअप करने के लिए बुलाया गया था। वहीं इस शूटिंग के दौरान उन्हें कुछ इंस्ट्रक्शन फॉलो करने को कहा गया।
इसे भी पढ़ें :संजय दत्त के घर के हर कोने में बसती है मां नरगिस, देखें तस्वीरें
अजय ने एक आंख से शूट की पूरी फिल्म
मेकअप मैन हरीश को कहा गया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें और डायरेक्टर की तरह से कुछ इंस्ट्रक्शन मिले थे उन्हें कहा गया था कि अजय की आंखों के साथ कुछ अलग करना है और उन्होने अजय की आंखों में मैक पैच कर दिया। वहीं इस मैक पैच के कारण अजय को दिक्कत हुई और इस वजह से इस फिल्म की शूटिंगके दौरान उनकी उनकी आंख बंद ही रहती थी। ऐसे में अजय ने पूरी फिल्म एक आंख से ही शूट कर दी।
हरीश ने भी खुलासा किया कि जहां इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अजय ने एक आंख से की तो वहीं इस बात का पता किसी को भी नहीं चला और इस तरह इस फिल्म की शूटिंग हो गई।
अजय के मेकअप मैन हरीश ने ये भी खुलासा किया कि वो अजय के सतह फिल्म ‘फूल और कांटे’ जुड़े हुए हैं और वो तभी से उनका मेकअप कर रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि अजय और उनका इंडस्ट्री में 32 साल का सफर के साथ तय किया है।
इसे भी पढ़ेंःसंजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की ये Rare Photos देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit : Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों