संजय दत्त को किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने हजारों फिल्मों में काम किया हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से एक्टर ने लाखों लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको संजय दत्त के आलीशान घर की एक झलक दिखाने वाले हैं। एक्टर अक्सर अपने घर की झलक तस्वीरों के जरिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हैं।
पाली हिल में हैं संजय दत्त का घर
View this post on Instagram
मुन्ना भाई एक्टर संजय दत्त अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बांद्रा के पाली हिल में आलीशान बंगले में रहते हैं। उनके इस घर में उनकी सुख सुविधा के लिए सभी चीजें मौजूद हैं। चलिए उनके लैविश घर की इनसाइड तस्वीरें आपको दिखाते हैं।
लिविंग रूम हैं खास
संजय दत्त ने अपने लिविंग रूम में अपने मां की काफी खूबसूरत तस्वीर लगा रखी हैं। मां और पिता की तस्वीरों से संजय ने अपने घर का हर एक कोना सजा रखा हैं। सभी जानते हैं कि संजय अपनी मां नरगिस से काफी ज्यादा प्यार करते हैं।
इसे भी पढ़ेंःसंजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की ये Rare Photos देखें
बेडरूम हैं खास
इसके अलावा भी संजय दत्त ने अपने बेडरूम में अपनी मां की तस्वीर लगा रखी हैं। इस फोटो में संजय दत्त के साथ उनकी मां हैं। ऐसे ही अपने आलिशान घर के हर एक कोने में संजय दत्त ने अपनी मां की तस्वीर लगा रखी हैं। संजय दत्त का घर जितना बड़ा है उतना ही खूबसूरत भी हैं। संजय दत्त अपनी मां के काफी करीब थे।
इसे भी पढ़ेंःजब सुष्मिता सेन का हाथ पकड़े नजर आए थे संजय दत्त, जानिए इनके प्यार का दिलचस्प किस्सा
डायनिंग एरिया भी है काफी खूबसूरत
संजय दत्त के घर में एक बड़ा सा डायनिंग एरिया भी हैं। उनका डायनिंग एरिया काफी खूबसूरत है। अपने डायनिंग एरिया में भी संजय दत्त ने काफी बड़ी सी तस्वीर अपनी मां की लगा रखी हैं। संजय दत्त कई बार अपनी मां को लेकर इमोशनल पोस्ट भी शेयर कर चुके हैं। बता दें नरगिस दत्त का साल 1981 में 3 मई को कैंसर के चलते निधन हो गया था।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों