हॉलीवुड फिल्मों की कहानी या कॉन्सेप्ट पर बॉलीवुड में अक्सर ही फिल्में बनती रहती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपके फेवरेट सास-बहू वाले सीरियल भी विदेशी फिल्मों और शोज की कॉपी हैं। जी हां, आज हम आपको ऐसे ही टॉप इंडियन टीवी सीरियल्स और रिएलिटी शोज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका कॉन्सपेट और कहानी विदेशी मूवी और सीरीज से इंस्पायर या कॉपी है।
सास-बहू वाले ज्यादातर सीरियल एक जैसी कहानी और कॉन्सेप्ट वाले होते हैं। जिन्हें टीवी मेकर्स अलग-अलग किरदारों और चेहरों के साथ ऑडियंस के सामने परोसते हैं। लेकिन कई बार टीवी मेकर्स बिना दिमाग खर्चे पूरी की पूरी कहानी कॉपी कर डालते हैं। चलिए, उन शोज के बारे में बताते हैं जिन्हें सीधा-सीधा कॉपी किया गया है।
फेमस सास-बहू वाले सीरियल्स भी हैं कॉपी!
कुमकुम भाग्य
फेमस सीरियल कुमकुम भाग्य की कहानी जेन ऑस्टेन की किताब और मिनी टीवी सीरीज सेंस एंड सेंसिबिलिटी पर बेस्ड है। कुमकुम भाग्य सीरियल कई सालों से चल रहा है।
तेरे इश्क में घायल
गश्मीर महाजनी और करण कुंद्रा स्टारर सीरियल तेरे इश्क में घायल की कहानी एक विदेशी शो द वैम्पायर डायरीज से इंस्पायर है।
जस्सी जैसी कोई नहीं
मोना सिंह स्टारर जस्सी जैसी कोई नहीं सीरियल, एक कोलंबियाई शो से इंस्पायर है। कोलंबियाई शो यो सोय बेट्टी और जस्सी जैसी कोई नहीं की कहानी काफी हद तक एक-दूसरे से मिलती है।
दिल से दिल तक
फेमस टीवी सीरियल दिल से दिल तक, हॉलीवुड नहीं लेकिन बॉलीवुड फिल्म चोरी-चोरी चुपके चुपके से जरूर इंस्पायर है। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और जैस्मीन भसीन लीड रोल में नजर आए थे। दिल से दिल तक सीरियल की कहानी में सेरोगेसी के कॉन्सेप्ट को दिखाया गया था।
इसे भी पढ़ें- आपको है वुमन सेंट्रिक कहानियों की तलाश, तो देखें ये टीवी सीरियल
प्यार की ये एक कहानी
एकता कपूर के प्रोडक्शन के सीरियल प्यार की ये एक कहानी, हॉलीवुड फिल्म ट्वीलाइट पर बेस्ड है।
एक हसीना थी
संजीदा शेख और वत्सल सेठ स्टारर सीरियल एक हसीना को भी खूब पसंद किया गया था। इस सीरियल की कहानी पूरी तरह से अमेरिकन शो रिवेंज से ली गई थी।
करिश्मा का करिश्मा
करिश्मा का करिश्मा सीरियल अपने टाइम पर खूब फेमस हुआ था। इस सीरियल में एक छोटी बच्ची रोबोट के तौर पर दिखाई गई थी। करिश्मा का करिश्मा सीरियल की कहानी अमेरिकन शो स्मॉल वंडर से इंस्पायर थी।
दो हंसों का जोड़ा
शालीन भनोट स्टारर सीरियल दो हंसों का जोड़ा भी बॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर था। दो हंसों का जोड़ा की कहानी शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म रब ने बनादी जोड़ी से इंस्पायर थी।
सपना बाबुल का...बिदाई
सारा खान स्टारर सीरियल सपना बाबुल का बिदाई की कहानी, विदेशी नहीं बल्कि सूरज बड़जात्या की फिल्म विवाह पर बेस्ड थी। शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर फिल्म की तरह ही बिदाई सीरियल को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था।
कई रिएलिटी शोज भी हैं विदेशी शोज की कॉपी
बिग बॉस
टीवी के मोस्ट पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल शोज में शुमार बिग बॉस का कॉन्सेप्ट ब्रिटेन के फेमस रिएलिटी शो बिग ब्रदर से लिया गया है।
इसे भी पढ़ें- CID के साथ-साथ लोगों के दिल में खास जगह रखते हैं ये टीवी शो
खतरों के खिलाड़ी
रोहित शेट्टी होस्टेड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का कॉन्सेप्ट अमेरिकन टीवी शो फियर फैक्टर से लिया गया है। खतरों के खिलाड़ो को पहले फियर फैक्टर के इंडियन वर्जन के तौर पर लाया गया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदल दिया गया।
कौन बनेगा करोड़पति
अमिताभ बच्चन होस्टेड कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है। इस रिएलिटी शोज के अबतक कई सीजन आ चुके हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कौन बनेगा करोड़पति का कॉन्सेप्ट भी ओरिजनल नहीं है। कौन बनेगा करोड़पति शो, हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलिनेयर से लिया गया है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों