आपको है वुमन सेंट्रिक कहानियों की तलाश, तो देखें ये टीवी सीरियल

भले ही अब टीवी सीरियल देखने का चलन कम हो गया है, लेकिन आज भी ऐसे टीवी शो हैं जिसमें महिलाओं की कहानी को पेश किया गया है।

 
top women centric indian tv serials

8 मार्च को देश भर में महिला दिवस मनाया जाएगा। महिला दिवस के दिन हमारे जीवन में महिलाओं की क्या भूमिका है, उनका क्या योगदान रहा है और उनके महत्व को याद किया जाता है। ऐसे में जब पूरी दुनिया महिलाओं के विषय में बात करेगी, तो क्यों न हम उन टीवी सीरियल के बारे में बात करें, जिसमें महिलाओं की कहानी या उनकी भूमिका को क्रेंद में रखकर सीरियल की कहानी को दिखाया गया है।

देखा जाए तो कहीं न कहीं टीवी सीरियल हमारे जीवन और व्यवहार पर असर डालते हैं। एक वक्त ऐसा था जब लोगों को लगता था कि टीवी सीरियल में जो कुछ भी दिखाया जा रहा है वह सच है, उस वक्त ज्यादातर सख्त सास और बेचारी बहू की कहानी को दिखाया जाता था। लेकिन समय के साथ सीरियल की स्टोरी लाइन में बदलाव हुआ है, जहां अब महिलाओं की भूमिका को मजबूती से पेश किया गया है।

इमली (इमली)

women centric indian tv shows

स्टार प्लस में आने वाली शो इमली, जिसमें गांव की एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है। इस सीरियल में इमली की भूमिका को मजबूती से पेश किया गया है, जो अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करती है। साथ ही पत्रकार बनकर समाज में बदलाव लाना चाहती थी।

माया (बेहद)

'बेहद' सोनी टीवी पर आने वाला सीरियल था जिसमेंजेनिफर विंगेटने माया का किरदार निभाया था। माया एक मशहूर बिजनेस वूमन थी, जो अपने काम और चीजों को लेकर बहुत डिसिप्लिन रहती है। शो की कहानी माया के जीवन पर आधारित है।

अनुपमा (अनुपमा)

women centric indian tv serial

अनुपमा की कहानी से तो आधा से ज्यादा भारतीय परिचित होंगे। इसमें कहानी की शुरुआत एक बेचारी बहू, मां और पत्नी से होता है। बाद में अनुपमा (अनुपमा रुपाली गांगुली) काफी संघर्षों के बाद अपने हक के लिए लड़ती है और अपने डांस करने की इच्छा को पूरा करती है। शो अभी तक चल रहा है और हालही में सीरियल को बेस्ट सीरियल ऑफ द ईयर के लिए 'दादा साहब फाल्के' अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: मुंबई में इस खूबसूरत से घर में रहती हैं Rakul Preet Singh, देखें खास तस्वीरें

बोंदिता (बैरिस्टर बाबू)

बोंदिता की कहानी हर लड़की के लिए प्रेरणादायक है, 'बैरिस्टर बाबू' की इस कहानी में बोंदिता नाम की छोटी सी बच्ची की शादी की जाती है। शादी के बाद बोंदिता के पति यानी अनिरुद्ध रॉय चौधरी उसे पढ़ाई और आगे बैरिस्टर बनने के लिए प्रेरित करते हैं।

सई (गुम है किसी के प्यार में)

Which is the best serial in Indian television

'गुम है किसी के प्यार में' सई के किरदार को भी महिला के मजबूत भूमिका निभाने वाली महिला के रूप में प्रस्तुत किया गया है। ससुराल के लाख बंधनों के बाद भी सई अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनती है और अपने साथ-साथ हर महिला के अधिकार के लिए लड़ती है।

इसे भी पढ़ें: तान्या देओल से पहले इन एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं बॉबी देओल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP