
टीवी एक ऐसी चीज है जो सभी घरों में पाई जाती है। कोई फिल्म देखनी हो या कोई सीरियल, समाचार सुनना हाे या फिर गाना, हर कोई सबसे पहले टीवी ही ऑन करता है। आज के समय में जहां मोबाइल हमारी लाइफ का जरूरी हिस्सा है, वहीं टीवी भी हमारे लिए जरूरी हो गया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि एंटरटेनमेंट के लिए टीवी सबसे जरूरी है। हम सभी टीवी जरूर देखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टीवी हमेशा चौकोर ही क्यों होती है, गोल या तिकोनी क्यों नहीं?
अगर नहीं, तो आज हम आपको इसके पीछे की असली वजह बताने जा रहे हैं। असल में इसके पीछे डिजाइन नहीं, बल्कि समझदारी और टेक्नोलॉजी से जुड़ी वजहें छिपी हैं। आइए जानते हैं-
-1766395522495.jpg)
आपको बता दें कि हम जो भी कुछ टीवी पर देखते हैं, उन सबका एक फिक्स्ड रेशियो होता है। आज के समय में ज्यादातर कंटेंट 16:9 रेशियो में बनाए जाते हैं। इसका मतलब ये है कि स्क्रीन की चौड़ाई और ऊंचाई का रेशियो पहले से ही फिक्स्ड होता है। चौकोर टीवी में यही रेशियो सबसे फिट बैठता है। इससे आप पूरा कंटेंट सही से देख सकती हैं।
यह भी पढ़ें- टीवी के टॉप शोज के बारे में कितना जानती हैं आप? युवाओं में भी देखने को मिलता है कुछ Shows का क्रेज
अगर यही चीज गोल या तिकोने शेप में होती तो कंटेंट आधा कट कर आपको दिखाई देता। पुराने समय की बात करें तो 1950 से 1980 के आसपास टीवी का रेशियो 4:3 हुआ करता था। उस समय कंटेंट भी उसी हिसाब से बनाया जाता था। बाद में जैसे-जैसे स्क्रीन बड़ी होती गई, 16:9 रेशियो को स्टैंडर्ड बना दिया गया।
आपने पुराने CRT टीवी तो जरूर ही देखे होंगे। बाहर से इनका शेप थोड़ा गोलाई में होता था, लेकिन असल में अंदर की डिस्प्ले चाैकोर ही होती थी। जैसे-जैसे समय बदला, LCD, LED जैसे टीवी आ गए, वैसे-वैसे बाहर की स्क्रीन को भी अंदर की डिस्प्ले जैसा ही चौकोर बना दिया गया।
यह भी पढ़ें- आपके Mobile Phone पर कॉल कैसे आती है? सिर्फ नेटवर्क नहीं, इन चीजों का भी होता है बड़ा रोल
-1766395532056.jpg)
आपको बात दें कि LCD और LED जैसी टेक्नोलॉजी में चौकोर स्क्रीन बनाना काफी आसान भी है और ये सस्ता भी पड़ता है। ऐसे में कंपनी को फायदा भी होता है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं The Royals की राजकुमारी 'दिव्यरंजिनी', खूबसूरती और एक्टिंग में भूमि पेडनेकर और नोरा फतेही को दी टक्कर
तो अब जब आप टीवी ऑन करें, तो समझ जाइए कि उसका चौकोर होना पूरी तरह लॉजिक पर टिका हुआ है, डिजाइन पर नहीं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।