CID के साथ-साथ लोगों के दिल में खास जगह रखते हैं ये टीवी शो

All Time Favourite Indian TV Shows: टीवी पर आने वाले कुछ शो और शो में नजर आने वाले किरदार लोग शायद ही कभी भूल पाएं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ शो के बारे में बताने वाले हैं। 

 
all time popular tv shows in india

All Time Favourite Indian TV Shows: भारत में बने कुछ टीवी शो लोगों के दिल में बेहद खास जगह रखते हैं। यही कारण है कि सालों बाद भी इन शो में काम करने वाले सितारों को लोग उसी किरदार से नाम से बुलाते हैं, जो उन्होंने निभाया होता है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे शो की लिस्ट लेकर आए हैं, जो लोगों के ऑल टाइम फेवरेट हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के अभी तक 3 हजार 945 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। जेठालाल से लेकर दया भाभी तक, इस शो के हर एक किरदार ने लोगों की सारी टेंशन दूर करने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। पूरे परिवार के साथ देखे जा सकते हैं वाले टीवी शो की लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से नंबर वन पर बना हुआ है।

ऑफिस-ऑफिस

office office show

ऑफिस-ऑफिस टीवी शो ने भी लोगों को बहुत हसाया। हास्य और व्यंग्य के अलावा भी इस शो में बहुत कुछ दर्शाया गया। भ्रष्टाचार जैसे बड़े-बड़े मुद्दों को इस शो की कहानी के जरिए आसानी से पेश किया जाता था। लोगों को आज भी ऑफिस-ऑफिस शो के किरदार याद हैं।

शक्तिमान

भारत के सुपरहीरो टीवी शो शक्तिमान के जरिए ही हमें मिले थे। आज भी बच्चों की पसंदीदा कलाकारों की लिस्ट में शक्तिमान का नाम शामिल है। इतना ही नहीं शक्तिमान से जुड़े पोस्ट इंटरनेट पर आज भी वायरल होते हैं।

बिग बॉस

बेशक कुछ लोग बिग बॉस शो को सही नहीं मानते। लेकिन इस बात में कोई दोहराए नहीं है कि बिग बॉस भारत में बहुत पसंद किया जाता है। यहीकारण है कि अब शो ओटीटी पर भी टेलिकास्ट होने लग गया है। हर साल इस शो की टीआरपी नए-नए रिकॉर्ड बनाती है।

इसे भी पढ़ेंःइन सीरियल ने बनाई थी लोगों के दिल में खास जगह

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP